ETV Bharat / state

ACB action in Udaipur: प्रशासन शहरों के संग अभियान की साख पर लगा बट्टा, ACB ने जेईएन को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते किया ट्रैप

उदयपुर एसीबी टीम (ACB action in Udaipur) ने संविदा पर कार्यरत एक जेईएनए को 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी पर प्रशासन शहरों के संग अभियान (prashasan sahro ke sang abhiyan 2021) में पट्टा देने की एवज रिश्वत लेने का आरोप है.

ACB action in Udaipur
एसीबी की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 6:11 PM IST

उदयपुर. उदयपुर एसीबी (ACB action in Udaipur) ने प्रशासन शहरों के संग के अभियान (prashasan sahro ke sang abhiyan 2021) के तहत लगाए शिविर में पट्टा देने की एवज में संविदा पर कार्यरत जेईएनए को 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति से पट्टा देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

जब पूरे मामले को लेकर परिवादी ने एसीबी के सामने मामला रखा तो सामने आया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा बनवाने के आवेदन करने के उपरांत उक्त भवन का मौका रिपोर्ट करने की एवज में आरोपी 2 हजार रुपए की मांग कर रहा है. इसमें आरोपी ने पहले 1 हजार रुपए परिवादी से ले लिए. आरोपी और डिमांड करने लगा तो परिवादी ने पूरा मामला एसीबी को बताया. जब 2 हजार रुपए की अगली किस्त देते हुए आरोपी शिवम को नगर निगम उदयपुर के परिसर से रंगे हाथों एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- ACB action in Jaipur: एसीबी ने 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेते इनकम टैक्स विभाग के जेईएन को किया ट्रैप

प्रदेश सरकार जहां एक तरफ प्रशासन संग शहरों और प्रशासन संग गांव का अभियान चलाकर लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनको पट्टा वितरण करने का कार्य कर रही है. इस अभियान को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके सरकार के मंत्री जुटे हुए नजर आ रहे हैं.लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की भ्रष्टाचार की दीमक अब खुलकर सामने आने लगी है. उदयपुर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यक्रम में पट्टा देने की एवज में संविदा पर कार्यरत जेईएनए 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर ली. रिश्वत के बिना पट्टा देने के लिए मना करने लगा. ऐसे में परिवादी ने आरोपी को पहले किस तो दे दी लेकिन लालच बढ़ता हुआ दूसरी किस्त मांगने लगा. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर एसीबी की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है.

उदयपुर. उदयपुर एसीबी (ACB action in Udaipur) ने प्रशासन शहरों के संग के अभियान (prashasan sahro ke sang abhiyan 2021) के तहत लगाए शिविर में पट्टा देने की एवज में संविदा पर कार्यरत जेईएनए को 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति से पट्टा देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी.

जब पूरे मामले को लेकर परिवादी ने एसीबी के सामने मामला रखा तो सामने आया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा बनवाने के आवेदन करने के उपरांत उक्त भवन का मौका रिपोर्ट करने की एवज में आरोपी 2 हजार रुपए की मांग कर रहा है. इसमें आरोपी ने पहले 1 हजार रुपए परिवादी से ले लिए. आरोपी और डिमांड करने लगा तो परिवादी ने पूरा मामला एसीबी को बताया. जब 2 हजार रुपए की अगली किस्त देते हुए आरोपी शिवम को नगर निगम उदयपुर के परिसर से रंगे हाथों एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- ACB action in Jaipur: एसीबी ने 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेते इनकम टैक्स विभाग के जेईएन को किया ट्रैप

प्रदेश सरकार जहां एक तरफ प्रशासन संग शहरों और प्रशासन संग गांव का अभियान चलाकर लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनको पट्टा वितरण करने का कार्य कर रही है. इस अभियान को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके सरकार के मंत्री जुटे हुए नजर आ रहे हैं.लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की भ्रष्टाचार की दीमक अब खुलकर सामने आने लगी है. उदयपुर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यक्रम में पट्टा देने की एवज में संविदा पर कार्यरत जेईएनए 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर ली. रिश्वत के बिना पट्टा देने के लिए मना करने लगा. ऐसे में परिवादी ने आरोपी को पहले किस तो दे दी लेकिन लालच बढ़ता हुआ दूसरी किस्त मांगने लगा. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर एसीबी की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.