ETV Bharat / state

रणिया गैंग का मुख्य गुर्गा लगा पुलिस के हाथ, अब सरगना की खुलेगी कुंडली

उदयपुर के मांडवा थाना इलाके में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में रणिया गैंग के एक मुख्य गुर्गे को पकड़ लिया गया है. अब इससे गैंग के सरगना को लेकर गहन पूछताछ की जाएगी.

Police arrested main member of Rania gang in Udaipur
रणिया गैंग का मुख्य गुर्गा लगा पुलिस के हाथ, अब सरगना की खुलेगी कुंडली
author img

By

Published : May 2, 2023, 3:57 PM IST

उदयपुर. जिले के मांडवा थाना इलाके में पुलिस पर फायरिंग और हमला करने के मामले में पिछले 5 दिनों से जंगलों में सर्च अभियान चला रही पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रणिया गैंग के मुख्य गुर्गे श्रवण को घने जंगलों से गिरफ्तार किया है. अब आरोपी से पुलिस इस पूरे वारदात में शामिल रणिया और उसके गुर्गों के बारे में जानकारी जुटाएगी. पुलिस आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर उसके खिलाफ रिमांड मांग सकती है.

रणिया का नहीं लगा सुरागः पुलिस पर हमला कर रणिया और उसके गैंग के लोग फरार हो गए थे. जिसके बाद लगातार पुलिस जंगल और आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है. लेकिन अभी तक रणिया का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब इस गैंग के एक गुर्गे को पुलिस ने पकड़ लिया है. हालांकि अभी भी गैंग के अन्य बदमाशों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.

पढ़ेंः Special : छठी-सातवीं पास शातिर बदमाश, फर्जी कंपनी बनाना चुटकी का खेल...

जंगल में चल रहा पुलिस का सर्च अभियानः फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टुकड़िया छापामार कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं. जंगल में आधुनिक हथियार से लैस क्यूआरटी एवं एसटीएफ के जवानों की टुकड़ियां लगातार छापामार कार्रवाई में लगी हुई है. छापामार कार्रवाई क्षेत्र के नजदीकी गुजरात बॉर्डर, सिरोही बॉर्डर सहित कई गांवों में तैनात है. राजस्थान पुलिस क्षेत्र के कुकावास, नयावास, वेराकातरा, बॉडली, गुला, भागा, कुतरमारिया, सांपरला, झेड, बुझा, कड़ावली, रोहिणी, झांझर, आंझनी, बाखेल, कोदरमाल के जंगलों में पुलिस रणीया के संपर्कों ककी लाइन लिस्टिंग कर पूछताछ कर रही है.

पढ़ेंः Firing in Dungarpur : शराब तस्करी के विवाद को लेकर हुई फायरिंग, वारदात का वीडियो आया सामने

पुलिस के लिए रणिया बना चुनौतीः कई आपराधिक मामलों में लिप्त रणिया ने पुलिस पर फायरिंग की और हमला कर आरोपी अपनी पूरी गैंग के साथ फरार हो गया. पिछले 5 दिनों से पुलिस आरोपी और उसके गैंग के सदस्यों को ढूंढने के लिए चप्पा-चप्पा छान रही है. लेकिन इस हार्डकोर अपराधी का अब तक कोई विशेष सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने इस आरोपी को ढूंढने के लिए गुजरात में भी एक विशेष टीम भेजी है. वहीं आसपास के इलाकों में बारीकी के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

उदयपुर. जिले के मांडवा थाना इलाके में पुलिस पर फायरिंग और हमला करने के मामले में पिछले 5 दिनों से जंगलों में सर्च अभियान चला रही पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रणिया गैंग के मुख्य गुर्गे श्रवण को घने जंगलों से गिरफ्तार किया है. अब आरोपी से पुलिस इस पूरे वारदात में शामिल रणिया और उसके गुर्गों के बारे में जानकारी जुटाएगी. पुलिस आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर उसके खिलाफ रिमांड मांग सकती है.

रणिया का नहीं लगा सुरागः पुलिस पर हमला कर रणिया और उसके गैंग के लोग फरार हो गए थे. जिसके बाद लगातार पुलिस जंगल और आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है. लेकिन अभी तक रणिया का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब इस गैंग के एक गुर्गे को पुलिस ने पकड़ लिया है. हालांकि अभी भी गैंग के अन्य बदमाशों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.

पढ़ेंः Special : छठी-सातवीं पास शातिर बदमाश, फर्जी कंपनी बनाना चुटकी का खेल...

जंगल में चल रहा पुलिस का सर्च अभियानः फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टुकड़िया छापामार कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं. जंगल में आधुनिक हथियार से लैस क्यूआरटी एवं एसटीएफ के जवानों की टुकड़ियां लगातार छापामार कार्रवाई में लगी हुई है. छापामार कार्रवाई क्षेत्र के नजदीकी गुजरात बॉर्डर, सिरोही बॉर्डर सहित कई गांवों में तैनात है. राजस्थान पुलिस क्षेत्र के कुकावास, नयावास, वेराकातरा, बॉडली, गुला, भागा, कुतरमारिया, सांपरला, झेड, बुझा, कड़ावली, रोहिणी, झांझर, आंझनी, बाखेल, कोदरमाल के जंगलों में पुलिस रणीया के संपर्कों ककी लाइन लिस्टिंग कर पूछताछ कर रही है.

पढ़ेंः Firing in Dungarpur : शराब तस्करी के विवाद को लेकर हुई फायरिंग, वारदात का वीडियो आया सामने

पुलिस के लिए रणिया बना चुनौतीः कई आपराधिक मामलों में लिप्त रणिया ने पुलिस पर फायरिंग की और हमला कर आरोपी अपनी पूरी गैंग के साथ फरार हो गया. पिछले 5 दिनों से पुलिस आरोपी और उसके गैंग के सदस्यों को ढूंढने के लिए चप्पा-चप्पा छान रही है. लेकिन इस हार्डकोर अपराधी का अब तक कोई विशेष सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने इस आरोपी को ढूंढने के लिए गुजरात में भी एक विशेष टीम भेजी है. वहीं आसपास के इलाकों में बारीकी के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.