उदयपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 मई को मेवाड़ का दौरा प्रस्तावित है. यहां राजसमंद के नाथद्वारा में स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों का दौर भी शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी शनिवार को राजसमंद में बैठक लेंगे. जहां मावली-मारवाड़ ब्रॉडगेज का भी प्रधानमंत्री शिलान्यास कर सकते हैं.
राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां बढ़ींः राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब बड़े नेताओं का प्रवास भी शुरू हो गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार मेवाड़ आ रहे हैं. इससे पहले मोदी भीलवाड़ा में भगवान श्रीदेवनारायणजी के 1111वें अवतरण दिवस के कार्यक्रम में आए थे. लेकिन अब भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने के लिए मोदी 10 मई को नाथद्वारा आएंगे. राजसमंद भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह ने बताया कि पीएम मोदी का 10 मई को नाथद्वारा दौरा प्रस्तावित है. इसे लेकर शनिवार को राजसमंद भाजपा कार्यालय पर बैठक रखी गई है. इस बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के साथ कई भाजपा पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
पढ़ेंः 10 को आबूरोड आएंगे पीएम मोदी, भाजपा नेताओं ने लिया तैयारियों का जायजा
मेवाड़ से राजस्थान को साधने की कोशिशः प्रधानमंत्री मोदी उदयपुर संभाग के 28 विधानसभा सीट वाले इस इलाके में भाजपा की पकड़ को मजबूत करने के लिए फिर से मेवाड़ का दौरा करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विगत 3 दिनों से मेवाड़ के दौरे पर हैं. पिछले 3 दिनों में मुख्यमंत्री गहलोत ने मेवाड़ के पांच जिलों को साधने की कोशिश की है. जहां विभिन्न सभाओं और संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता के बीच पहुंच रहे हैं. महंगाई राहत कैंप के बहाने गहलोत सियासी नब्ज टटोल रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत अपने तीन दिवसीय दौरे पर उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर चित्तौड़गढ़ और राजसमंद कर रहे हैं.
नाथद्वारा नगर के लालबाग स्थित दामोदर स्टेडियम में शुक्रवार शाम को रेलवे के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की 10 मई को संभावित यात्रा को लेकर तैयारियां प्रारंभ करते हुए मौका मुआयना किया. रेलवे के मुताबिक प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर आज अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रधानमंत्री मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन व उदयपुर स्टेशन के रिडेवलपमेंट कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसी को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने आज नाथद्वारा का दौरा किया है.
पढ़ेंः गहलोत ने पीएम मोदी का लिखा पत्र, कहा-छात्रवृत्ति योजना का बकाया पैसा जल्द करें जारी
पीएम मोदी इन कार्यक्रमों में लेंगे भागः 10 मई को प्रधानमंत्री मोदी राजसमंद के नाथद्वारा में सुबह 11 बजे भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचेंगे. जहां विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद 11ः45 बजे विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद मोदी दोपहर 2 बजे सिरोही के लिए रवाना होंगे. जहां ब्रह्मकुमारी में प्रकाशमणि पार्क का उद्घाटन करेंगे.इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला रखने के साथ नर्सिंग कॉलेज के विस्तार कार्य का शुभारंभ करेंगे. वहीं दोपहर 3 बजे आबूरोड में जनसभा को संबोधित करेंगे.