ETV Bharat / state

2021 के स्वागत की तैयारी में उदयपुर वासी, कहा- नए साल में कोरोना खत्म हो यही है कामना - Udaipur latest news

साल 2020 कोरोना के कारण चुनौतियों से भरा रहा है. अब नए साल 2021 के स्वागत में लोग जुट गए हैं. ऐसे में उदयपुर में ईटीवी भारत ने आम लोगों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि सावधानी के साथ वह सेलीब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं.

Udaipur hindi news, new year celebration in Udaipur
उदयपुर में नए साल का सेलीब्रेशन
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 6:23 PM IST

उदयपुर. साल 2020 को खत्म होने में मात्र एक दिन बचा है. पिछले एक साल में कई चुनौतियों से भारत के लोगों को गुजरना पड़ा है. खास करके वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों की जीवन पर प्रभाव डाला है. ऐसे में नए साल 2021 का आगाज को सेलीब्रेट करने के लिए लोग जुट तो गए हैं लेकिन सावधानी के साथ. ईटीवी भारत ने उदयपुर वासियों और पर्यटकों से बात की कि वो न्यू ईयर को कैसे सेलीब्रेट कर रहे हैं.

उदयपुर में नए साल का सेलीब्रेशन

कोरोना के कारण लोगों की दिनचर्या उथल-पुथल दिखाई दी लेकिन इस साल में संघर्ष के साथ जीने की एक नई जिम्मेदारी दी है. 2021 का लोग किस प्रकार स्वागत कर रहे हैं और इस बार नए साल के पावन पर्व को किस प्रकार बना रहे हैं, ईटीवी भारत ने जानने की कोशिश की. जिसमें लोगों ने बताया कि कोरोना को देखते हुए वे सादगी से नए साल का जश्न मनाएंगे. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ ही गंभीरता से नए साल का सेलीब्रेशन होगा.

यह भी पढ़ें. Special : कोरोना काल में सरकारी तंत्र ठप...बढ़े बाल विवाह के मामले

मध्यप्रदेश से उदयपुर घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि नया साल नई जिम्मेदारी लेकर आ रहा है कि कैसे कोरोना से बचते हुए उसका स्वागत करें. वहीं उदयपुर वासियों का कहना है कि वो 2021 का स्वागत अपने घरों पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करेंगे. कोरोना ने जिन चुनौती के साथ जीना सिखाया है, उससे आने वाले 2021 में हमें और मजबूती मिलेगी. देश उन्नति और प्रगति के मार्ग पर तेज गति से दौड़ेगा.

2020 सबके लिए एक मुश्किल साल रहा है. ऐसे में सभी की कामना यही है कि आनेवाले साल में कोरोना खत्म हो जाए और लोगों के जीवन में नई उमंग, उत्साह और प्रेम आए.

उदयपुर. साल 2020 को खत्म होने में मात्र एक दिन बचा है. पिछले एक साल में कई चुनौतियों से भारत के लोगों को गुजरना पड़ा है. खास करके वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों की जीवन पर प्रभाव डाला है. ऐसे में नए साल 2021 का आगाज को सेलीब्रेट करने के लिए लोग जुट तो गए हैं लेकिन सावधानी के साथ. ईटीवी भारत ने उदयपुर वासियों और पर्यटकों से बात की कि वो न्यू ईयर को कैसे सेलीब्रेट कर रहे हैं.

उदयपुर में नए साल का सेलीब्रेशन

कोरोना के कारण लोगों की दिनचर्या उथल-पुथल दिखाई दी लेकिन इस साल में संघर्ष के साथ जीने की एक नई जिम्मेदारी दी है. 2021 का लोग किस प्रकार स्वागत कर रहे हैं और इस बार नए साल के पावन पर्व को किस प्रकार बना रहे हैं, ईटीवी भारत ने जानने की कोशिश की. जिसमें लोगों ने बताया कि कोरोना को देखते हुए वे सादगी से नए साल का जश्न मनाएंगे. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ ही गंभीरता से नए साल का सेलीब्रेशन होगा.

यह भी पढ़ें. Special : कोरोना काल में सरकारी तंत्र ठप...बढ़े बाल विवाह के मामले

मध्यप्रदेश से उदयपुर घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि नया साल नई जिम्मेदारी लेकर आ रहा है कि कैसे कोरोना से बचते हुए उसका स्वागत करें. वहीं उदयपुर वासियों का कहना है कि वो 2021 का स्वागत अपने घरों पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करेंगे. कोरोना ने जिन चुनौती के साथ जीना सिखाया है, उससे आने वाले 2021 में हमें और मजबूती मिलेगी. देश उन्नति और प्रगति के मार्ग पर तेज गति से दौड़ेगा.

2020 सबके लिए एक मुश्किल साल रहा है. ऐसे में सभी की कामना यही है कि आनेवाले साल में कोरोना खत्म हो जाए और लोगों के जीवन में नई उमंग, उत्साह और प्रेम आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.