ETV Bharat / state

उदयपुर में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

उदयपुर में गुरुवार को सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में फिर से तेज बारिश हो सकती है. फिलहाल, इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 9:47 AM IST

rain in Udaipur, उदयपुर न्यूज
उदयपुर में बारिश से मिली राहत

उदयपुर. लेक सिटी में गुरुवार को इंद्र देव एक बार फिर मेहरबान हो गए. उदयपुर में अलसुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी हो गया. जिससे शहरवासियों को एक बार फिर उमस से राहत मिल गई है. वहीं, उदयपुर की झीलों में एक बार फिर पानी की आवक शुरू होने की संभावना बन गई है.

उदयपुर में बारिश से मिली राहत

झीलों के शहर उदयपुर में लगातार दूसरे दिन भी हुई बारिश शहरवासियों के लिए राहत लेकर आई. गुरुवार की सुबह से ही उदयपुर में सुबह 8:30 बजे तक तेज बारिश हुई. कुछ घंटों की बारिश ने ही उदयपुर के मौसम में ठंडक घोल दी. वहीं मौसम को भी खुशनुमा बना दिया. मौसम विभाग की मानें तो उदयपुर में इसी तरह की बारिश का दौर अगले 48 घंटों में फिर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें. उदयपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया हवन, कहा- पूरी हुई वर्षों पुरानी मुरा

बता दें कि बीते कुछ दिनों से उदयपुर में बारिश नहीं हो रही थी. जिससे उदयपुर की झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थी. वहीं अब पिछले 2 दिनों से उदयपुर में लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते शहर की झीलों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है. ऐसे में अब देखना होगा बारिश का यह दौर कब तक जारी रहता है.

मौसम विभाग ने चेतावनी की जारी...

भारतीय मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों ने भी उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें लेक सिटी उदयपुर, राजधानी जयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और अजमेर शामिल है.

उदयपुर. लेक सिटी में गुरुवार को इंद्र देव एक बार फिर मेहरबान हो गए. उदयपुर में अलसुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी हो गया. जिससे शहरवासियों को एक बार फिर उमस से राहत मिल गई है. वहीं, उदयपुर की झीलों में एक बार फिर पानी की आवक शुरू होने की संभावना बन गई है.

उदयपुर में बारिश से मिली राहत

झीलों के शहर उदयपुर में लगातार दूसरे दिन भी हुई बारिश शहरवासियों के लिए राहत लेकर आई. गुरुवार की सुबह से ही उदयपुर में सुबह 8:30 बजे तक तेज बारिश हुई. कुछ घंटों की बारिश ने ही उदयपुर के मौसम में ठंडक घोल दी. वहीं मौसम को भी खुशनुमा बना दिया. मौसम विभाग की मानें तो उदयपुर में इसी तरह की बारिश का दौर अगले 48 घंटों में फिर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें. उदयपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया हवन, कहा- पूरी हुई वर्षों पुरानी मुरा

बता दें कि बीते कुछ दिनों से उदयपुर में बारिश नहीं हो रही थी. जिससे उदयपुर की झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थी. वहीं अब पिछले 2 दिनों से उदयपुर में लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते शहर की झीलों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है. ऐसे में अब देखना होगा बारिश का यह दौर कब तक जारी रहता है.

मौसम विभाग ने चेतावनी की जारी...

भारतीय मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों ने भी उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें लेक सिटी उदयपुर, राजधानी जयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और अजमेर शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.