उदयपुर. उदयपुर लोकसभा सीट के लिए लगातार मतगणना जारी है. ऐसे में मतगणना प्रक्रिया में भाजपा के पक्ष में आए रुझान को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने खुशी जाहिर की.
कटारिया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 5 महीने पहले ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है. यह रिजल्ट कांग्रेस के उलट परिणामों के चलते हैं. उन्हें एक बार फिर अच्छी नीति के साथ जनता के बीच आना चाहिए.
बता दें कि उदयपुर लोकसभा सीट पर करीब 90 हजार वोटों से भाजपा के अर्जुन लाल मीणा आगे चल रहे हैं. भाजपा के अर्जुन लाल मीणा और कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा के बीच सीधी टक्कर है.