उदयपुर: भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and Climate Change के तहत राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority) यानी NTCA की वन उप महानिरीक्षक डॉ. सोनाली घोष ने आदेश जारी कर 4 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी गठित की है.
लोकसभा सांसद दीया कुमारी द्वारा भेजे गए अर्ध-शासकीय पत्र के संदर्भ में गठित इस कमेटी में रिटायर्ड IFS आरएन मेहरोत्रा, रिटायर्ड IFS IFS एनके वासु, भारतीय वन्यजीव संस्थान में टाइगर सेल में कार्यरत वैज्ञानिक डॉ. कौशिक बनर्जी को सदस्य और राष्ट्रीय व्याघ्र प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर के सहायक वन महानिरीक्षक हेमंत कामडी को समन्वयक सदस्य नियुक्त किया गया है.
यह कमेटी कुंभलगढ़ अभयारण्य (Kumbhalgarh Sanctuary) में वर्तमान मानवीय बस्तियों की स्थिति, टाइगर के अनुकूल पर्यावास, बाउंड्री, लेंडस्केप कनेक्टिविटी, अतिक्रमण की स्थिति समेत सभी बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी.
कुंभलगढ़ अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने की संभावनाओं को तलाशने के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित करने के निर्णय पर उदयपुर के रिटायर्ड सीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) राहुल भटनागर ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा है कि इससे कई सालों से इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और पर्यावरण प्रेमियों द्वारा उठाई जा रही मांग को बल मिलेगा.