उदयपुर. दक्षिणी राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल महाराणा भूपाल चिकित्सालय से गुरुवार को बच्चा चोरी की वारदात हुई. याहां अस्पताल परिसर से 11 दिन के बच्चे की चोरी की गई. महिला ने मां को धोखे में रखा और बच्चा लेकर फरार हो गई. घटना की सूचना मिलने के साथ ही पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और शातिर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के पास से बच्चे को भी दस्तयाब कर लिया गया है.
ऐसे चुराया बच्चा- जानकारी में सामने आया कि 11 दिन पहले ही एमबी अस्पताल में बच्चे को मां ने जन्म दिया था. परिवार के लोग बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल आए थे. लेकिन बुधवार देर रात होने के कारण वो एमबी हॉस्पिटल के पार्क में रुके. इस दौरान वहां एक अनजान महिला बच्चा नवजात के मां पिता के पास पहुंची और उनसे बातें करने लगी. महिला ने दंपती और उसकी बारे में पूरी जानकारी ले ली.
इसी दौरान जब दंपती का पति सुबह जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए गया तो पीछे से संदिग्ध महिला दंपती की पत्नी के पास पहुंची. उसे बहला-फुसलाकर बातें करने लगे. चूंकि महिला से पहले ही मुलाकात और बात हो चुकी थी तो बच्चे की मां को कोई शक भी नहीं हुआ. उसे आभास नहीं हुआ कि उसके साथ कुछ गलत होने वाला है. दरअसल, अपनी बातों में फंसा बच्चा चोर ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए बच्चे को भी ले जाना पड़ेगा और इसके बाद वो बच्चा अपनी गोद में ले निकल गई. कुछ देर बाद पति लौटा तब बच्चा चोरी का एहसास हुआ.
पढ़ें- उदयपुर के पैसिफिक हॉस्पिटल में लगी आग, चार दमकल वाहनों ने पाया लपटों पर काबू
परिजनों का बुरा हाल- इस घटना के बाद नवजात बच्चे की मां और उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना के बाद से ही हाथीपोल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अस्पताल के सीसीटीवी खंगालने के साथ आस पड़ोस की सड़कों की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है. उदयपुर के जनाना हॉस्पिटल में भटेवर निवासी कमला देवी (पति- राजू भील) का 10 दिन पहले सिजेरियन से बच्चा हुआ था. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज जन्म पत्र बनवाने के लिए परिवार हॉस्पिटल परिसर में बैठा था.
कमला का पति जन्म पत्र प्रमाण के लिए गया था. बाद में जब पति राजू आया तो बच्चा चोरी की जानकारी मिली. हॉस्पिटल परिसर में अचानक बच्चा चोरी की घटना मां कमला व परिजनों के होश उड़ गये. घटना के बाद से मां का रो-रो कर बुरा हाल है. साथ ही घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया.
उदयपुर शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि एमबी अस्पताल से बच्चा चोरी का मामला सुबह सामने आया था जिसके बाद मामले की जांच के लिए हाथीपोल थानाधिकारी ने अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज खंगाले. आरोपी महिला बच्चे को चुराकर उदयपुर शहर के जेके पारस हॉस्पिटल शोभागपुरा में भर्ती हो गई थी. फिलहाल महिला ने बच्चा किस कारण से चुराया इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
मां ने पहचान लिया बच्चा: पुलिस को जानकारी मिली की एक महिला बच्चे के साथ जेके पारस हॉस्पिटल में भर्ती हुई है. इस पर पुलिस को शक होने पर वह बच्चे की मां को लेकर पहचान के लिए अस्पताल गई तो अपने लाल को देखते ही मां फूट-फूट कर रोने लगी. इस घटना का एक वीडियो भी अब सामने आया है जिसमे मां अपने कलेजे के टुकड़े को सीने से लगा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.