ETV Bharat / state

10 दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव - दस दिन बाद

उदयपुर जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र के सालेड़ा गांव में एक युवक का शव कुएं में तैरता मिला. जिसकी शिनाख्त खेरोदा निवासी जितेन्द्र पुत्र ख्याली लाल मेहता के रूप में की गई. मृतक करीब 10 दिन से घर से लापता चल रहा था.

भीण्डर थाना
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 11:57 PM IST

उदयपुर. जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र के सालेड़ा गांव में एक युवक का शव कुएं में तैरता मिला. जिसकी शिनाख्त खेरोदा निवासी जितेन्द्र पुत्र ख्याली लाल मेहता के रूप में की गई. मृतक करीब 10 दिन से घर से लापता चल रहा था. जिसको लेकर खेरोदा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था.

जानकारी के अनुसार भीण्डर थाना क्षेत्र के सालेड़ा गांव के पास कुएं में एक शव तैरता दिखा. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. और कुएं से शव को निकालने की कोशिशें की. लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी शव को बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बाद उदयपुर से आपदा राहत टीम को बुलाया गया. आपदा टीम ने क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला.

10 दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव

शव मिलने के बाद क्षेत्र के पुलिस थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट ली गई. जिनमें खेरोदा थाने से मिली गुमशुदगी से संबंधित व्यक्ति के परिजनों को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई. जिसके बाद पुलिस ने शव को भीण्डर चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाई.

खेरोदा थानाधिकारी मानसिंह चौहान ने बताया कि मृतक जितेन्द्र मेहता के परिजन ने 16 अप्रैल को रिपोर्ट दी कि जितेन्द्र बिना बताए घर से कहीं चला गया है. जिसकी रिपोर्ट दर्ज करके पड़ताल कर रहे थे. इस दौरान सालेड़ा में मिले शव की शिनाख्त जितेन्द्र मेहता निवासी खेरोदा के रुप में हुई. जो मानसिक रुप से बीमार होने के साथ-साथ नशे का आदि भी था.

उदयपुर. जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र के सालेड़ा गांव में एक युवक का शव कुएं में तैरता मिला. जिसकी शिनाख्त खेरोदा निवासी जितेन्द्र पुत्र ख्याली लाल मेहता के रूप में की गई. मृतक करीब 10 दिन से घर से लापता चल रहा था. जिसको लेकर खेरोदा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था.

जानकारी के अनुसार भीण्डर थाना क्षेत्र के सालेड़ा गांव के पास कुएं में एक शव तैरता दिखा. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. और कुएं से शव को निकालने की कोशिशें की. लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी शव को बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बाद उदयपुर से आपदा राहत टीम को बुलाया गया. आपदा टीम ने क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला.

10 दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव

शव मिलने के बाद क्षेत्र के पुलिस थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट ली गई. जिनमें खेरोदा थाने से मिली गुमशुदगी से संबंधित व्यक्ति के परिजनों को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई. जिसके बाद पुलिस ने शव को भीण्डर चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाई.

खेरोदा थानाधिकारी मानसिंह चौहान ने बताया कि मृतक जितेन्द्र मेहता के परिजन ने 16 अप्रैल को रिपोर्ट दी कि जितेन्द्र बिना बताए घर से कहीं चला गया है. जिसकी रिपोर्ट दर्ज करके पड़ताल कर रहे थे. इस दौरान सालेड़ा में मिले शव की शिनाख्त जितेन्द्र मेहता निवासी खेरोदा के रुप में हुई. जो मानसिक रुप से बीमार होने के साथ-साथ नशे का आदि भी था.

Intro:भीण्डर। भीण्डर थानार्न्तगत सालेड़ा गांव में शुक्रवार को एक कुएं में युवक की लाश मिली। जिसकी शिनाख्त खेरोदा निवासी जितेन्द्र पिता ख्याली लाल मेहता(25) के रुप में की गई। यह युवक करीब 10 दिन से घर से लापता चल रहा था और इसको लेकर खेरोदा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज है।Body:पुलिस को उदयपुर से आपदा राहत टीम बुलाकर निकलवानी पड़ी लाश
आठ घंटे की मशक्कत के बाद निकली लाश
भीण्डर। भीण्डर थानार्न्तगत सालेड़ा गांव में शुक्रवार को एक कुएं में युवक की लाश मिली। जिसकी शिनाख्त खेरोदा निवासी जितेन्द्र पिता ख्याली लाल मेहता(25) के रुप में की गई। यह युवक करीब 10 दिन से घर से लापता चल रहा था और इसको लेकर खेरोदा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज है।
जानकारी के अनुसार भीण्डर के निकट सालेड़ा गांव से करीब 500 मीटर लक्ष्मीपुरा गांव की तरफ स्थित कुएं में लाश तैरती हुई दिखी। जिसकी ग्रामीणों ने भीण्डर पुलिस को सूचना दी। इस पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची तो करीब 100 फीट गहरे कुंए में तैरती हुई लाश को निकालने के लिए मशक्कत शुरु की गई। इस दौरान क्षेत्र के पुलिस थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट ली गई तो खेरोदा थाने से एक गुमशुदगी मिली। इस पर संबंधित व्यक्ति के परिजनों को भी सूचना देकर घटना स्थल पर बुलाया गया। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से करीब 4-5 घंटे तक मशक्कत के बाद भी लाश बाहर नहीं निकलने पर उदयपुर आपदा राहत टीम को सूचना दी गई। उदयपुर से टीम 6.30 बजे घटना स्थल पर पहुंची। टीम ने आकर क्रेन और ग्रामीणों की मदद से करीब आधे घंटे में लाश को बाहर निकाल दिया। लाश पूरी तरह से सड़ चूकी थी और भयंकर बदबु आ रही थी। पुलिस ने लाश की शिनाख्त खेरोदा से गुम हुए युवक के परिजनों से करवाई तो उन्होंने जितेन्द्र मेहता की लाश होना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस लाश को भीण्डर चिकित्सालय लेकर मुर्दाघर में रखवाई। घटना स्थल पर वल्लभनगर पुलिस उपधीक्षक लाखनसिंह, प्रशिक्षु आरपीएस संजय सिंह, खेरोदा थानाधिकारी मानसिंह चौहान, भीण्डर एएसआई हिम्मतसिंह देवड़ा, हेड कॉस्टेबल पर्वतसिंह झाला, कॉस्टेबल रतनलाल जाट सहित खेरोदा भीण्डर थाने का जाप्ता उपस्थित था।
10 दिन से लापता था जितेन्द्र
खेरोदा थानाधिकारी मानसिंह चौहान ने बताया कि मृतक जितेन्द्र मेहता के परिजन ने 16 अप्रेल को रिपोर्ट दी कि जितेन्द्र बिना बताएं घर से कई चला गया है। इस पर गुमशुदगी दर्ज करके पड़ताल कर रहे थे। इस दौरान शुक्रवार को सालेड़ा गांव के कुएं में मिली लाश की शिनाख्त मृतक जितेन्द्र मेहता निवासी खेरोदा के रुप में हुई। जानकारी के अनुसार जितेन्द्र मानसिक रुप से बीमार होने के साथ-साथ नशे का आदि होने से वह घर से लापता हो गया और इस दौरान ऐसा कदम उठा लिया। जितेन्द्र मेहता की करीब दो माह पहले ही शादी हुई थी, वह खेरोदा में कपड़े का व्यवसाय करता था।
आपदा टीम ने निकाली लाश
सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि सालेड़ा गांव में एक कुएं में लाश है। जिस पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश निकालने के लिए अथक प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान एक बार लाश को चारपई की मदद से निकालने लगे लेकिन वह हिल-डूल करके फिर से कुंए में गिर गई। इसके बाद पुलिस ने उदयपुर से आपदा राहत टीम को सूचना देकर बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंंच करके मूंह पर मास्क लगाकर क्रेन की मदद से नीचे उतरे और आधे घंटे में ही लाश को बाहर निकाल दिया। लाश पुरी तरह से सड़ चूकी थी जिससे भयंकर बदबु आ रही थी। लाश के सिर के बाल उड़ चूके थे और पूरा शरीर सफेद हो गया था।
Conclusion:आठ घंटे की मशक्कत के बाद निकली लाश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.