उदयपुर. शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आए. दरअसल मंगलवार रात को 10 से 15 बदमाशों ने सज्जन नगर में रहने वाले एक युवक पर हमला कर दिया. युवक को लहूलुहान कर हमलावर यह कहते हुए भाग गए कि कन्हैया लाल वाली घटना याद (Threat of incident like Kanhaiya Lal murder) रखना. इस घटना को लेकर मामला गुरुवार रात को दर्ज करवाया गया.
फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बदमाशों के कन्हैया लाल साहू की घटना को याद रखने की धमकी देने के बाद इस मामले की जांच उच्च अधिकारी को दी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सज्जन नगर निवासी विशाल मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया कि रात करीब 11 बजे घर के बाहर गालीगलौच की आवाज आई. बाहर जाकर जब विशाल ने देखा तो मोहल्ले का ही शाकिर नाम का युवक उससे उलझ गया. कुछ देर वहां रुकने के बाद शाकिर अपने 10-15 साथियों को लेकर फिर से विशाल के घर पहुंचा.
पढ़ें: सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सिर तन से जुदा करने की धमकी, धर्म परिवर्तन कराने को कहा
दरवाजा बंद होने के कारण जोर-जोर से दरवाजे को पीटने लगा. इस दौरान युवकों के हाथों में तलवार-लाठियां थीं. जैसे ही परिवार के लोगों ने दरवाजा खोला बदमाशों ने विशाल पर हमला कर दिया, जिसमें उसे चोटें आई हैं. इस दौरान चीख-पुकार पर मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा होते देख हमलावर भाग निकले. गुरुवार रात को मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस हमले की वजह समेत हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.