ETV Bharat / state

अशोक गहलोत के पैर में लगी चोट पर सियासत गरम, मंत्री खाचरियावास की भाजपा के तीन नेताओं को चुनौती

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर की चोट पर प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है. एक ओर भाजपा के नेता चोट पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कांग्रेस के नेता भी खुलकर भाजपा नेताओं पर पलटवार करने लगे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 2:25 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 2:37 PM IST

मंत्री खाचरियावास की भाजपा के तीन नेताओं को चुनौती

उदयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर में लगी चोट को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है.जहां एक ओर भाजपा के नेता चोट को लेकर सवाल उठा रहे हैं. तो अब कांग्रेस के नेता भी खुलकर भाजपा नेताओं पर पलटवार करने में उतर गए हैं. राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मंगलवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उदयपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अशोक गहलोत की चोट को लेकर सवाल उठा रहे भाजपा नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला है.

खाचरियावास ने भाजपा नेताओं की दी चुनौती : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि राजस्थान की विपक्ष इतने नीचे स्तर पर उतर आई है. जिस तरह से अशोक गहलोत के पैर में लगी चोट को लेकर भाजपा के नेता भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. खासकर भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सांसद, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जिस भाषा का प्रयोग किया है वह काफी निंदनीय है. खाचरियावास ने कहा कि मैं इन्हें चैलेंज करता हूं कि जिस तरह यह बात कर रहे हैं कि उनके पैर में चोट लगी या नहीं. मैं इन तीनों नेताओं को बुलाता हूं कि मेरे साथ आए. तब मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर में लगी पट्टी को खोल कर दिखाऊंगा. डॉक्टर के सामने दिखाऊंगा कि उनके पैर में चोट लगी है नहीं, अगर उनको दिख जाए चोट तब उन्हें राजस्थान की जनता से माफी मांगनी होगी. साथ ही उन्हे यह ऐलान करना होगा कि वे भविष्य में कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि एक चुने हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए विपक्ष के नेताओं को इस तरह भाषा का प्रयोगनहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ भैरों सिंह शेखावत के चेले हैं, लेकिन इसके बाद भी उनमें एक भी शेखावत साहब की गुण नहीं है।

राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया देश की जनता ने स्वागत किया है. अब विपक्ष की भूमिका राहुल गांधी जनता की आवाज लगातार उठाएंगे. राहुल गांधी की छवि और उन्हें बदनाम करने के लिए भाजपा ने करोड़ों रुपए खर्च किए. जिस तरह भाजपा के लोगों ने राहुल गांधी को टारगेट किया उसके बाद देश की जनता और युवा राहुल गांधी के समर्थन में आए हैं.

पढ़ें Rahul Gandhi Rajasthan visit : LS की सदस्यता बहाली के बाद राहुल की पहली जनसभा बांसवाड़ा में, आदिवासियों के लिए बड़ी घोषणा संभव

राहुल गांधी कल आएंगे मानगढ़ धाम : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कल मानगढ़ धाम आएंगे. उन्होंने कहा कि मानगढ़ धाम का इतिहास गौरवशाली है. यहां हजारों लोगों ने बलिदान दिया है लेकिन जब पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री मोदी मानगढ़ धाम आए थे. तब मुख्यमंत्री गहलोत ने उनसे इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की थी. इसके बाद भी पीएम मोदी ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में राज्य और केंद्र सरकारों के बीच जिस तरह से टकराव की स्थिति पैदा की है. ऐसा पहले कभी नहीं देखने को मिला. इस दौरान प्रताप सिंह मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि जिस तरह से महिलाओं के साथ हिंसा हो रही है केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए.

मंत्री खाचरियावास की भाजपा के तीन नेताओं को चुनौती

उदयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर में लगी चोट को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है.जहां एक ओर भाजपा के नेता चोट को लेकर सवाल उठा रहे हैं. तो अब कांग्रेस के नेता भी खुलकर भाजपा नेताओं पर पलटवार करने में उतर गए हैं. राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मंगलवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उदयपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अशोक गहलोत की चोट को लेकर सवाल उठा रहे भाजपा नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला है.

खाचरियावास ने भाजपा नेताओं की दी चुनौती : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि राजस्थान की विपक्ष इतने नीचे स्तर पर उतर आई है. जिस तरह से अशोक गहलोत के पैर में लगी चोट को लेकर भाजपा के नेता भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. खासकर भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सांसद, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जिस भाषा का प्रयोग किया है वह काफी निंदनीय है. खाचरियावास ने कहा कि मैं इन्हें चैलेंज करता हूं कि जिस तरह यह बात कर रहे हैं कि उनके पैर में चोट लगी या नहीं. मैं इन तीनों नेताओं को बुलाता हूं कि मेरे साथ आए. तब मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर में लगी पट्टी को खोल कर दिखाऊंगा. डॉक्टर के सामने दिखाऊंगा कि उनके पैर में चोट लगी है नहीं, अगर उनको दिख जाए चोट तब उन्हें राजस्थान की जनता से माफी मांगनी होगी. साथ ही उन्हे यह ऐलान करना होगा कि वे भविष्य में कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि एक चुने हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए विपक्ष के नेताओं को इस तरह भाषा का प्रयोगनहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ भैरों सिंह शेखावत के चेले हैं, लेकिन इसके बाद भी उनमें एक भी शेखावत साहब की गुण नहीं है।

राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया देश की जनता ने स्वागत किया है. अब विपक्ष की भूमिका राहुल गांधी जनता की आवाज लगातार उठाएंगे. राहुल गांधी की छवि और उन्हें बदनाम करने के लिए भाजपा ने करोड़ों रुपए खर्च किए. जिस तरह भाजपा के लोगों ने राहुल गांधी को टारगेट किया उसके बाद देश की जनता और युवा राहुल गांधी के समर्थन में आए हैं.

पढ़ें Rahul Gandhi Rajasthan visit : LS की सदस्यता बहाली के बाद राहुल की पहली जनसभा बांसवाड़ा में, आदिवासियों के लिए बड़ी घोषणा संभव

राहुल गांधी कल आएंगे मानगढ़ धाम : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कल मानगढ़ धाम आएंगे. उन्होंने कहा कि मानगढ़ धाम का इतिहास गौरवशाली है. यहां हजारों लोगों ने बलिदान दिया है लेकिन जब पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री मोदी मानगढ़ धाम आए थे. तब मुख्यमंत्री गहलोत ने उनसे इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की थी. इसके बाद भी पीएम मोदी ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में राज्य और केंद्र सरकारों के बीच जिस तरह से टकराव की स्थिति पैदा की है. ऐसा पहले कभी नहीं देखने को मिला. इस दौरान प्रताप सिंह मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि जिस तरह से महिलाओं के साथ हिंसा हो रही है केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए.

Last Updated : Aug 8, 2023, 2:37 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.