उदयपुर. शहर में नगर निगम की ओर से गुरुवार को भवन निर्माण अनुमति समिति की अहम बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता उदयपुर नगर निगम के महापौर गोविंद सिंह टाक ने की. बता दें कि, कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बाद उदयपुर नगर निगम की यह भवन निर्माण समिति की पहली बैठक थी.
ऐसे में इस बैठक में शहर की विभिन्न 300 पत्रावली को स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में शहर में बेतरतीब पार्किंग को लेकर भी चर्चा की गई. जिसको लेकर फैसला लिया गया है कि, शहर में जो भी व्यक्ति गलत तरीके से वाहन पार्क करेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ जो व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर अवैध कब्जा करेंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
इसके साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. जिसके बाद अब अगले सोमवार से उदयपुर में 500 वर्ग मीटर से कम निर्माण की अनुमति ऑनलाइन जाएगी. इसको लेकर गुरुवार को भवन निर्माण अनुमति समिति की बैठक में फैसला लिया गया है.
पढ़ें: जालोर: कोरोना नियमों का पंचायत चुनाव में होगा पालन
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर नगर निगम की शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक होने जा रही है. ऐसे में साधारण सभा की बैठक से पहले उदयपुर नगर निगम की भवन अनुमति समिति की बैठक में कई प्रस्ताव रखे गए. जिन्हें पारित कर अब साधारण सभा में रखा जाएगा.
उदयपुर में 35 नए पॉजिटिव मामले आए सामने..
उदयपुर में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 35 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,138 पहुंच चुका है.