उदयपुर. आरपीएससी की ओर से आयोजित सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण के खिलाफ पुलिस ने वारंट जारी किया है, लेकिन अभी तक भी ये आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस इनको पकड़ने के लिए टीमें बनाकर खोजबीन में लगी हैं.
बता दें कि 24 दिसंबर को पेपर लीक के बाद से ही ये दोनों जयपुर से फरार हुए थे. 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के खुफिया तंत्र इन दोनों को पकड़ पाने में विफल साबित नजर आ रहे हैं. पुलिस ने इन दोनों पर इनामी राशि भी घोषित की गई थी. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अभियुक्त भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका के खिलाफ थाना बेकरिया में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें: RPSC Paper Leak Case: भूपेंद्र सारण के आवास तक पहुंचा JDA दस्ता, ट्रिब्यूनल कोर्ट में सुनवाई जारी
दोनों वांछितों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस आसपास के जिलों और अन्य राज्यों के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है. लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस के लिए ये दोनों ही सरगना सिरदर्द बनते नजर आ रहे हैं. क्योंकि 20 दिन बाद भी इनका कोई सुराग नहीं लगना कई सवाल खड़े कर रहा है. इससे पहले ये दोनों एसओजी की गिरफ्त से भागते रहे. अब पुलिस इन्हें ढूंढ रही है.
पढ़ें: RPSC Paper leak Case: 38 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा...दो पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
SOG को आरोपियों की तलाश: पिछले छह महीनों से एसओजी जिन आरोपियों की तलाश में खाक छान रही थी, उन्हीं आरोपियों ने एक बार फिर सरकार को धत्ता बताते हुए सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कर दिए. ऐसे में अब फिर एसओजी व राजस्थान पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. बताया गया कि सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक गिरोह के मुख्य सरगना सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण ने छह महीने पहले कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक किए थे. उस मामले में एसओजी को अभी तक आरोपियों की तलाश थी. लेकिन इन आरोपियों ने जयपुर में रहकर ही सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कर दिया.
पढ़ें: RPSC Paper Leak Case: फरार आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका पर 5-5 हजार का इनाम घोषित
उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में एक बस पकड़ी गई थी. जिसमें राजस्थान सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के 46 अभ्यर्थी सवार थे. बेकरिया थाना क्षेत्र में पकड़ी गई इस बस में सवार कुछ अभ्यर्थियों के पास से इस भर्ती परीक्षा के पेपर मिले थे. ऐसे में अभ्यर्थियों के पास से मिले पेपर का भर्ती परीक्षा के पर्चे से मिलान कराया गया. इसके बाद दोनों पेपर मैच कर गए. इस घटना की सूचना आरपीएससी को दी गई. इसके बाद एग्जाम को रद्द कर दिया गया. पेपर लीक मामले में अब तक पुलिस 57 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.