उदयपुर. जिले के गोगुंदा में आज महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर उनके राजतिलक स्थली पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, खेल मंत्री अशोक चांदना और जनजातीय मंत्री अर्जुन बामनिया समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया.
इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने महाराणा प्रताप का बखान करते हुए कहा कि उन्होंने कभी हिंदू मुस्लिम नहीं किया बल्कि महाराणा प्रताप के सेनापति मुस्लिम थे. उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने का काम किया मैं बीजेपी के नेताओं से भी महाराणा प्रताप के पद चिन्ह पर चलने की अपील करता हूं.
वीर शिरोमणि और मेवाड़ के सपूत महाराणा प्रताप की जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है. आज मेवाड़ में भी महाराणा प्रताप की जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर गोगुंदा स्थित प्रताप की राजतिलक स्थली पर भी भव्य आयोजन हुआ. इस आयोजन में राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, खेल मंत्री अशोक चांदना और जनजाति है. राज्य मंत्री अर्जुन बामणिया ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने साफ किया कि प्रताप के आदर्श और जीवन चरित्र किसी समाज और देश के विकास के लिए बेहद आवश्यक है. इन्हें बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के सभी को आत्मसात करना चाहिए. खाचरियावास ने कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी हिंदू मुस्लिम नहीं किया, बल्कि उन्होंने अपनी धरा के लिए युद्ध किया महाराणा प्रताप का सेनापति मुस्लिम था. ऐसे में बीजेपी को सोचना चाहिए और मजहब के नाम पर लोगों को नहीं लड़ाना चाहिए.
गोगुंदा में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया. इसमें सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, देहात कांग्रेस अध्यक्ष लालसिंह झाला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता मौजूद रहे.