उदयपुर. राजस्थान में अहमदाबाद से अहपरण कर लाए गए एक व्यापारी को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है. उदयपुर पुलिस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच एक संयुक्त ऑपरेशन में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. जिनसे पूछताछ की जारी है.
मामले की जानकारी देते हुए उदयपुर एसपी कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया 28 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद से व्यापारी हनुमान सिंह अपहरण हो गया था. जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी के परिजनों से उसे छोड़ने के बदले 25 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी. वहीं व्यापारी के परिजनों ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद से पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी. साथ ही व्यापारी को सुरक्षित वापस घर वापसी को लेकर परिजन लगातार पुलिस पर दबाव बना रहे थे.
मामले में चार गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स गठित की गई थी. जिसके साथ मिलकर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों को तक पहुंचने में कामयाब रही. वहीं मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार होना बाकी है. जो हरियाणा का रहने वाला है. इस पर ही व्यापारी को टारगेट बनवाने का आरोप है.
टोल नाका पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई. व्यापारी के अपहरण में प्रयोग की गई गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस के मालिक भीम सिहं के घर संलूबर इलाके में स्थित बस्सी गाव पहुंची. जहां पता चला कि भीम सिंह पिचले कुछ दिनों से गायब है.
वहीं हनुमान सिंह के फोन से बदमाशों ने उसके मित्र सुरेश से 25 लाख रुपए फिरौती की मांग जारी रखी. पुलिस ने व्यापारी हनुमान सिंह की जान को खतरे में ना डालते अपहरणकर्ताओं को 20 लाख रुपये की फिरौती दिलवा दी.
फिरौती की रकम मिलने के ठीक 1 घंटे बाद बदमाशों ने हनुमान सिंह को उदयपुर के पारस चौराहे पर छोड़ दिया. पुलिस ने हनुमान सिंह के सुरक्षित मिलने के बाद संदिग्ध कार मालिक भीम सिंह का पता लगाया. तो वह अपने ससुराल अदवास में मिला. जिसके बाद पुलिस ने भीम सिंह के ससुराल में दबिश दी. इस दौरान उसे उसके तीनों साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में भीम सिंह मुख्य आरोपी है. जबकि एक आरोपी उसका साला और दो अन्य उसके दोस्त हैं. जिनमेंनागौर और सीकर जिले के रहने वाले है.
पीड़ित हनुमान सिंह का गुजरात में वाहनों के पेंट करने का व्यवसाय है. एसपी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने 4 दिन तक हनुमान सिंह को भीम सिंह के साले हमीर सिंह के घर पर अदवास में छुपा कर रखा था.
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी भीम सिंह अपने एक साथी गोविंद के साथ हरियाणा से गुजरात तक अवैध शराब का धंधा करता है. वह पिछले दिनों अजमेर में पुलिस की पकड़ में आ गया था. पुलिस को भीम सिंह ने बताया कि इस दौरान उसका खासा नुकसान हुआ था. जिसकी भरपाई के लिए उसने अहमदाबाद के व्यापारी के अपहरण कर फिरौती मांगने का योजना बनाई थी.
गौरतलब है कि इन चारों आरोपियों में से एक आरोपी दातार सिंह पीएचडी विभाग डीडवाना में पद स्थापित है. पूछताछ के दौरान समाने आया है कि उसने लालच में आकर इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया है. साथ ही उनके पास से फिरौती की 20 लाख रुपये की राशि को भी बरामद की गई है.