उदयपुर. शहर के ऑर्बिट रिसोर्ट में आयोजित खाटूश्याम जन्मोत्सव में शनिवार रात भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. बाबा श्याम के जयकारों से यहां का माहौल भक्तिमय हो गया. गुलाबी सर्दी में भक्तों को भजन गायकों ने गर्मी का एहसास करा दिया. श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित विशाल खाटूश्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम में कोलकाता के लोकप्रिय भजन गायक राज पारीक ने 'मेरी बिगड़ी बनाने वाला श्याम सांवरा..." भजन गाया तो हजारो की संख्या में बैठे श्याम भक्त झूम उठे. इससे पूर्व 'सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार...', आयो सांवरियो सरकार लीले पे चढ़ के...., साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कोन....," जैसे एक दर्जन से अधिक भजनों से बाबा को खूब रिझाया गया तो भक्त भी जमकर झूमे.
भजनों ने बटोरी तालियां : कार्यक्रम के प्रारम्भ में किशन महाराज के सानिध्य में धर्मेंद्र तिवारी ने परिवार सहित बाबा की अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की. इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने उदयपुर में विशाल मन्दिर निर्माण के भूमि पूजन 25 जनवरी को करने की उद्घोषणा की. इसके बाद जमना शंकर ने 'म्हारा कीर्तन में रंग बरसाओ, आओ जी गजानन्द...' से कार्यक्रम का श्रीगणेश किया था. उदयपुर के अनिल आनंद शर्मा ने हनुमान जी के 'दुनिया में देव हजारों है, बजरंग बली का क्या...' तथा 'कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है' से खूब तालियां बटोरी.
पढ़ें : कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बोले-गौ माता की दुर्दशा के चलते देश में अनेक स्थानों पर आई त्रासदी
पांच मंजीला मिल्क केक ने बढ़ाई शोभा : देश में उदयपुर का नाम रोशन करने वाली केमिता राठौड़ ने 'जान लिया मेरा सांवरा कहां पर रहता है ....', 'मेरे खाटूवाले का जन्मदिन आया है...', 'बिगड़ी बनाने लाज बचाने सांवरा आयेगा ...' के बाद अन्य कई भजनों से खूब धमाल मचाई. कीर्तन का प्रमुख आकर्षण खाटूधाम की थीम पर बना श्याम मंदिर और तोरण द्वार रहा. श्रृंगार दरबार, गुम्बद खम्भे और माहौल देख हर कोई बोल उठा कि उदयपुर आज तो खाटूधाम बन गया. प्रतिमा में बीच में श्री श्याम बाबा, दोनों तरफ सालासर बालाजी और राणी सती दादी, ऊपर गणेश जी विराजमान थे, जिनके समक्ष मंच पर छप्पन भोग खीर चूरमा, रितुफल, पचंमेवा, प्रसाद और जन्मोत्सव का पांच मंजीला मिल्क कैक शोभा बढ़ा रहा था, जिसे 12 बजे बाद करतल ध्वनि मधुर संगीत के साथ काटा गया. शनिवार देर रात आरती हुई, जिसके बाद सभी को प्रसाद परोसा गया.