ETV Bharat / state

India Smart Cities Awards Contest 2022: नॉर्थ जोन में उदयपुर स्मार्ट सिटी अव्वल, अलग-अलग श्रेणी में जीते तीन अवार्ड - Rajasthan Hindi news

इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर नॉर्थ जोन कैटेगरी में उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. राजस्थान को भी स्टेट अवार्ड में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

India Smart Cities Awards Contest 2022
स्मार्ट सिटीज अवार्ड कॉन्टेस्ट 2022
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2023, 8:34 PM IST

उदयपुर. दुनिया भर के पर्यटकों की पहली पसंद बनी झीलों की नगरी उदयपुर का इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट 2022 में भी दबदबा रहा. कॉन्टेस्ट में उदयपुर नॉर्थ जोन में अव्वल रहा. वहीं, अलग-अलग श्रेणी में कुल तीन अवार्ड जीते. राजस्थान को भी स्टेट अवार्ड में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णपालसिंह ने बताया कि भारत सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट 2022 के परिणामों की घोषणा शुक्रवार को स्मार्ट सिटी मिशन आवास और शहरी मामलात मंत्रालय के संयुक्त सचिव व मिशन डायरेक्टर ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से की. राष्ट्रीय स्तर पर नॉर्थ जोन कैटेगरी में उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

पढ़ें. Tourists in Udaipur: झीलों की नगरी पर्यटकों से हुई गुलजार, टूटा रिकॉर्ड

इंदौर में दिए जाएंगे अवार्ड : वहीं, स्मार्ट सिटी ऐप के लिए गवर्नेंस प्रोजेक्ट में उदयपुर को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिला. पार्टनर अवार्ड में इंफ्रास्ट्रक्चर कैटेगरी में एल एंड टी (लार्सन एंड टूब्रो) को उदयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए पहला स्थान मिला. स्मार्ट सिटी उदयपुर सीईओ अपर्णा गुप्ता ने स्मार्टसिटी टीम को बधाई देते हुए बताया कि अवार्ड सेरेमनी 27-28 सितम्बर को इंदौर में आयोजित की जाएगी. इसमें राष्ट्रपति की ओर से अवार्ड प्रदान किए जाएंगे.

यूं हासिल की उपलब्धि : एसीईओ कृष्णपालसिंह ने बताया कि वर्ष 2016 में स्मार्ट सिटीज मिशन के अंतर्गत उदयपुर का चयन भारत के 100 शहरों में किया गया था. उदयपुर स्मार्ट सिटी को 1000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित हुआ. उदयपुर स्मार्ट सिटी ने 10 थीम पर कार्य किया. कुल 111 प्रोजेक्ट्स निर्धारित किए. इनमें से 808 करोड़ लागत के 108 प्रोजेक्ट्स पूर्ण हो चुके हैं.

उन्होंने बताया कि नॉर्थ जोन कैटेगरी में 10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में उदयपुर शहर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पिछले साल की अपनी रैंकिंग को टॉप 5 में बरकरार रखा. स्मार्ट सिटीज मिशन की थीम के अन्तर्गत लिए गए कार्यों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया. इससे यह स्थान पाने में उदयपुर दूसरे शहरों के मुकाबले अव्वल रहा. उदयपुर शहर को स्मार्ट सिटी ऐप के लिए गवर्नेंस प्रोजेक्ट में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिला.

उदयपुर. दुनिया भर के पर्यटकों की पहली पसंद बनी झीलों की नगरी उदयपुर का इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट 2022 में भी दबदबा रहा. कॉन्टेस्ट में उदयपुर नॉर्थ जोन में अव्वल रहा. वहीं, अलग-अलग श्रेणी में कुल तीन अवार्ड जीते. राजस्थान को भी स्टेट अवार्ड में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णपालसिंह ने बताया कि भारत सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट 2022 के परिणामों की घोषणा शुक्रवार को स्मार्ट सिटी मिशन आवास और शहरी मामलात मंत्रालय के संयुक्त सचिव व मिशन डायरेक्टर ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से की. राष्ट्रीय स्तर पर नॉर्थ जोन कैटेगरी में उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

पढ़ें. Tourists in Udaipur: झीलों की नगरी पर्यटकों से हुई गुलजार, टूटा रिकॉर्ड

इंदौर में दिए जाएंगे अवार्ड : वहीं, स्मार्ट सिटी ऐप के लिए गवर्नेंस प्रोजेक्ट में उदयपुर को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिला. पार्टनर अवार्ड में इंफ्रास्ट्रक्चर कैटेगरी में एल एंड टी (लार्सन एंड टूब्रो) को उदयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए पहला स्थान मिला. स्मार्ट सिटी उदयपुर सीईओ अपर्णा गुप्ता ने स्मार्टसिटी टीम को बधाई देते हुए बताया कि अवार्ड सेरेमनी 27-28 सितम्बर को इंदौर में आयोजित की जाएगी. इसमें राष्ट्रपति की ओर से अवार्ड प्रदान किए जाएंगे.

यूं हासिल की उपलब्धि : एसीईओ कृष्णपालसिंह ने बताया कि वर्ष 2016 में स्मार्ट सिटीज मिशन के अंतर्गत उदयपुर का चयन भारत के 100 शहरों में किया गया था. उदयपुर स्मार्ट सिटी को 1000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित हुआ. उदयपुर स्मार्ट सिटी ने 10 थीम पर कार्य किया. कुल 111 प्रोजेक्ट्स निर्धारित किए. इनमें से 808 करोड़ लागत के 108 प्रोजेक्ट्स पूर्ण हो चुके हैं.

उन्होंने बताया कि नॉर्थ जोन कैटेगरी में 10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में उदयपुर शहर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पिछले साल की अपनी रैंकिंग को टॉप 5 में बरकरार रखा. स्मार्ट सिटीज मिशन की थीम के अन्तर्गत लिए गए कार्यों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया. इससे यह स्थान पाने में उदयपुर दूसरे शहरों के मुकाबले अव्वल रहा. उदयपुर शहर को स्मार्ट सिटी ऐप के लिए गवर्नेंस प्रोजेक्ट में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.