उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में बुधवार को मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया. पिता-पुत्र के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ा कि पुत्र ने पिता पर कुदाली से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह मामला उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ आरोपी की तलाश कर रही है.
मांडवा थाना क्षेत्र के रुचियां खुणा गांव में खेत में काम करने के दौरान पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते पुत्र ने आवेश में आकर पिता पर कुदाल से हमला कर दिया. हमले में घायल पिता ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
बुधवार को खेत में खुदाई के दौरान पिता-पुत्र में किसी बात पर विवाद हो गया. पिता पर कुदाल से कई वार कर आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया. सूचना पर आस-पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. पूरे घटनाक्रम को देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. वहीं आनन-फानन में ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें- राजस्थान : नाबालिग बालिका की गला दबाकर हत्या, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका
इस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुजिया खुणा निवासी शंकर कटेरिया और उसके पुत्र कांति के बीच खेत में खुवाई करते समय कहासुनी हो गई. आवेश में आकर कांति ने कुदाली से पिता शंकर कटेरिया पर हमला कर दिया.
इधर, घटना के बाद आरोपी पुत्र मोके से फरार हो गया. पड़ोसियों की सूचना पर मांडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है.