उदयपुर. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने आज शहर में चल रहे कार्यों की प्रगति जानने के लिए बैठक ली. बैटक में नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक, आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, उपमहापौर पारस सिंघवी, स्मार्ट सिटी सीईओ नीलाभ सक्सैना भी मौजुद रहे. बैठक में मौजुद रहे नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी ने बताया कि उदयपुर शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत और नगर निगम की ओर से करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों को लेकर महापौर कक्ष में नेता प्रतिपक्ष ने बैठक ली.
यह भी पढ़े: डूंगरपुर: किताबें लेने साइकिल पर निकले दो भाईयों को मार्बल से लदे ट्रोले ने कुचला, 1 की दर्दनाक मौत
नेता प्रतिपक्ष उदयपुर शहर में स्मार्ट सिटी अंतर्गत हो रहे विभिन्न कार्यों की वर्तमान स्थिति से अवगत होते हुए अधूरे पड़े कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. नेता प्रतिपक्ष ने आयड़ नदी में करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी लेते हुए हो रहे कार्यों में निर्देश दिए. उदयपुर शहर में विश्व के सभी देशों के पर्यटक आते है एवं यहां की खूबसूरती से अभिभूत होते है. शहर में पर्यटकों के लिए भी व्यवस्थाएं की जाए.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय गार्डन, गुलाब बाग आदि में हो रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और उन्हें विश्व स्तरीय बनाने में आवश्यक निर्देश दिए. इसी के साथ उन्होंने जल्द ही शहर में सिटी बसों के संचालन की बात कही. कटारिया ने कहा कि उदयपुर शहर के आमजन के लिए आवागमन में सिटी बस सबसे महत्वपूर्ण साधन है. वर्तमान में प्रथम आवश्यकता उदयपुर शहर में सिटी बसों की है. यह बस सेवा जल्द से जल्द शुरू की जाए.