ETV Bharat / state

Hardik Natasa Wedding: उदयपुर में हार्दिक लेंगे नताशा संग फेरे, आज से शुरू होंगी रस्में - Hardik Natasa Wedding

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अब सनातनी रीति-रिवाजों से शादी करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी उदयपुर में होगी, जिसके रस्मों की शुरुआत आज से होने जा रही है. हार्दिक पंड्या परिवार के साथ मुंबई से उदयपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

Hardik Natasa Wedding
Hardik Natasa Wedding
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 9:43 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 4:17 PM IST

पंड्या परिवार के साथ मुंबई से उदयपुर के लिए रवाना

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में भारतीय टीम के हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक सनातनी रीति-रिवाजों से शादी करने जा रहे हैं. इसे लेकर दोनों के परिवारों के साथ ही दोनों के चाहने वाले भी बेहद खुश हैं. बावजूद इसके फिलहाल तक इस शादी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पंड्या की शादी की रस्में सोमवार यानी आज से शुरू होने जा रही हैं, जो आगामी 16 फरवरी तक चलेंगी. वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों के प्रशंसक कमेंट कर बधाई और शुभकामनाएं देने लगे हैं.

चार दिन होंगे विविध कार्यक्रम - बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा की शादी की रस्में सोमवार यानी आज से शुरू होने जा रही है. जिसमें मेहंदी, हल्दी, संगीत व अन्य कार्यक्रम होने हैं. साथ ही इस शादी में देश-दुनिया से बड़ी संख्या में वीवीआईपी मेहमानों के शामिल होने की संभावना है. हालांकि, अभी तक हार्दिक पांड्या और नताशा की ओर से शादी को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन इससे पहले नताशा और हार्दिक ने 31 मई, 2020 को कोर्ट मैरिज की थी. हार्दिक के दो साल का एक बेटा भी है. कोर्ट मैरिज समारोह में उनके परिवार के लोग शामिल हुए थे.

पिछले साल से ही चल रही थी तैयारियां - बताया जा रहा है कि नताशा और हार्दिक पति-पत्नी बनने के तीन साल बाद दोबारा शादी करने जा रहे हैं. दोनों की प्राइवेट शादी को पूरे तीन साल हो चुके हैं और अब वे दोबारा से वैलेंटाइन डे पर अपनी वेडिंग के लिए प्लान कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या और नताशा कोर्ट मैरिज के बाद रीति रिवाज से शादी करना चाहते थे, लेकिन उस दौरान कोरोना का साया होने के कारण उन्हें काफी समय तक वेट करना पड़ा, लेकिन अब झीलों की नगरी उदयपुर में शाही ठाठ बाट के साथ फिर से शादी करने जा रहे हैं. हार्दिक और नताशा की शादी की तैयारियां पिछले साल नवंबर महीने से ही शुरू हो गई थी.

इसे भी पढ़ें - Hardik pandya wedding: फिर शादी करने जा रहे हार्दिक पांड्या, जानिए किससे, कब और कहां ?

हार्दिक और नताशा की मुलाकात - हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं.जबकि नताशा एक्ट्रेस के तौर पर कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक नाइटक्लब में हुई थी, लेकिन नताशा तब नहीं जानती थी कि हार्दिक एक क्रिकेटर हैं. हालांकि, इसे लेकर हार्दिक पंड्या भी कई बार खुलकर अपनी बात रख चुके हैं.

Hardik Natasa Wedding
पांड्या की शादी के लिए ईशान पहुंचे उदयपुर

इससे पहले इन सेलिब्रिटीज ने की शादी - आज उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देश-दुनिया में मशहूर है. यहां कई सेलिब्रिटीज ने शादियां की और अब भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा सनातनी परंपरा से शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं. इनसे पहले अभिनेत्री कंगना के भाई ने यहां शादी की थी. वहीं, मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी के साथ ही अभिनेत्री रवीना टंडन समेत कई नामचीन हस्तियों ने यहां शादियां की है.

Hardik Natasa Wedding
पांड्या की शादी के लिए जतिन सप्रू पहुंचे उदयपुर

उदयपुर पहुंचे क्रिकेटर ईशान किशन और कमंटेटर जतिन सप्रू: हार्दिक पांड्य की शादी में मेहमान उदयपुर पहुंचने लगे हैं. सोमवार दोपहर क्रिकेटर ईशान किशन और कमेंटेटर जतिन सप्रू भी पांड्या के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. उदयपुर एयरपोर्ट पर दोनों को स्पॉट किया गया.

पंड्या परिवार के साथ मुंबई से उदयपुर के लिए रवाना

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में भारतीय टीम के हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक सनातनी रीति-रिवाजों से शादी करने जा रहे हैं. इसे लेकर दोनों के परिवारों के साथ ही दोनों के चाहने वाले भी बेहद खुश हैं. बावजूद इसके फिलहाल तक इस शादी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पंड्या की शादी की रस्में सोमवार यानी आज से शुरू होने जा रही हैं, जो आगामी 16 फरवरी तक चलेंगी. वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों के प्रशंसक कमेंट कर बधाई और शुभकामनाएं देने लगे हैं.

चार दिन होंगे विविध कार्यक्रम - बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा की शादी की रस्में सोमवार यानी आज से शुरू होने जा रही है. जिसमें मेहंदी, हल्दी, संगीत व अन्य कार्यक्रम होने हैं. साथ ही इस शादी में देश-दुनिया से बड़ी संख्या में वीवीआईपी मेहमानों के शामिल होने की संभावना है. हालांकि, अभी तक हार्दिक पांड्या और नताशा की ओर से शादी को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन इससे पहले नताशा और हार्दिक ने 31 मई, 2020 को कोर्ट मैरिज की थी. हार्दिक के दो साल का एक बेटा भी है. कोर्ट मैरिज समारोह में उनके परिवार के लोग शामिल हुए थे.

पिछले साल से ही चल रही थी तैयारियां - बताया जा रहा है कि नताशा और हार्दिक पति-पत्नी बनने के तीन साल बाद दोबारा शादी करने जा रहे हैं. दोनों की प्राइवेट शादी को पूरे तीन साल हो चुके हैं और अब वे दोबारा से वैलेंटाइन डे पर अपनी वेडिंग के लिए प्लान कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या और नताशा कोर्ट मैरिज के बाद रीति रिवाज से शादी करना चाहते थे, लेकिन उस दौरान कोरोना का साया होने के कारण उन्हें काफी समय तक वेट करना पड़ा, लेकिन अब झीलों की नगरी उदयपुर में शाही ठाठ बाट के साथ फिर से शादी करने जा रहे हैं. हार्दिक और नताशा की शादी की तैयारियां पिछले साल नवंबर महीने से ही शुरू हो गई थी.

इसे भी पढ़ें - Hardik pandya wedding: फिर शादी करने जा रहे हार्दिक पांड्या, जानिए किससे, कब और कहां ?

हार्दिक और नताशा की मुलाकात - हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं.जबकि नताशा एक्ट्रेस के तौर पर कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक नाइटक्लब में हुई थी, लेकिन नताशा तब नहीं जानती थी कि हार्दिक एक क्रिकेटर हैं. हालांकि, इसे लेकर हार्दिक पंड्या भी कई बार खुलकर अपनी बात रख चुके हैं.

Hardik Natasa Wedding
पांड्या की शादी के लिए ईशान पहुंचे उदयपुर

इससे पहले इन सेलिब्रिटीज ने की शादी - आज उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देश-दुनिया में मशहूर है. यहां कई सेलिब्रिटीज ने शादियां की और अब भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा सनातनी परंपरा से शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं. इनसे पहले अभिनेत्री कंगना के भाई ने यहां शादी की थी. वहीं, मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी के साथ ही अभिनेत्री रवीना टंडन समेत कई नामचीन हस्तियों ने यहां शादियां की है.

Hardik Natasa Wedding
पांड्या की शादी के लिए जतिन सप्रू पहुंचे उदयपुर

उदयपुर पहुंचे क्रिकेटर ईशान किशन और कमंटेटर जतिन सप्रू: हार्दिक पांड्य की शादी में मेहमान उदयपुर पहुंचने लगे हैं. सोमवार दोपहर क्रिकेटर ईशान किशन और कमेंटेटर जतिन सप्रू भी पांड्या के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. उदयपुर एयरपोर्ट पर दोनों को स्पॉट किया गया.

Last Updated : Feb 13, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.