ETV Bharat / state

हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, कहा- पायलट का कोई वजूद नहीं, वसुंधरा ने जेल से छुड़वाया था - छात्र संघ चुनाव

Hanuman Beniwal Targets Sachin Pilot, सांसद हनुमान बेनीवाल ने उदयपुर में सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पायलट का खुद का कोई वजूद नहीं है, लोग उन्हें उनके पिता की वजह से जानते हैं. एक समय वसुंधरा ने उन्हें जेल से बाहर निकलवाया था.

Hanuman Beniwal Targets Sachin Pilot
बेनीवाल का बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2023, 4:53 PM IST

बेनीवाल का बड़ा बयान

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में अभी भले ही कुछ महीनों का समय बाकी है, लेकिन लेकिन नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मंगलवार को उदयपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सचिन पायलट पर सिलसिलेवार तरीके से जुबानी हमला बोला.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट जवानों की बात किया करते थे, लेकिन वह कहां गए किसी को पता नहीं है. बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं, लेकिन उनका कोई वजूद नहीं है. उनके पिता की वजह से उन्हें लोग जानते हैं.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस में सिर्फ खड़गे-राहुल गुट, आलाकमान तय करेंगे मुख्यमंत्री का चेहरा

सचिन पायलट को वसुंधरा ने निकाला था जेल से : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट ने कौन सा आंदोलन किया, उन्हें बताना चाहिए. गुर्जर आंदोलन के दौरान कुछ लोगों ने सचिन पायलट से कहा कि इस आंदोलन में आप भी भाग लीजिए नहीं तो पीछे रह जाएंगे. जब आंदोलन में भाग लेने के लिए सचिन पायलट आए तो सब लोगों को जेल ले गए. इस दौरान सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे को फोन किया कि जेल में मच्छर काट रहे हैं. यहां से मुझे बाहर निकालो.

बेनीवाल ने आगे कहा कि तब वसुंधरा राजे ने सचिन पायलट को दिल्ली भेजा. हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि पायलट कहते हैं कि नई पार्टी बनी है. राजस्थान में कोई नई पार्टी नहीं है, सब पुरानी पार्टियां हैं. सचिन पायलट तो नई पार्टी नहीं बना पाए. उन्होंने कहा कि 19 विधायकों के साथ मानेसर गए थे, लेकिन बाद में फिर अशोक गहलोत के साथ आकर बैठ गए. इसलिए सचिन पायलट को शर्म आनी चाहिए.

बेनीवाल का बड़ा बयान

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में अभी भले ही कुछ महीनों का समय बाकी है, लेकिन लेकिन नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मंगलवार को उदयपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सचिन पायलट पर सिलसिलेवार तरीके से जुबानी हमला बोला.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट जवानों की बात किया करते थे, लेकिन वह कहां गए किसी को पता नहीं है. बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं, लेकिन उनका कोई वजूद नहीं है. उनके पिता की वजह से उन्हें लोग जानते हैं.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस में सिर्फ खड़गे-राहुल गुट, आलाकमान तय करेंगे मुख्यमंत्री का चेहरा

सचिन पायलट को वसुंधरा ने निकाला था जेल से : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट ने कौन सा आंदोलन किया, उन्हें बताना चाहिए. गुर्जर आंदोलन के दौरान कुछ लोगों ने सचिन पायलट से कहा कि इस आंदोलन में आप भी भाग लीजिए नहीं तो पीछे रह जाएंगे. जब आंदोलन में भाग लेने के लिए सचिन पायलट आए तो सब लोगों को जेल ले गए. इस दौरान सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे को फोन किया कि जेल में मच्छर काट रहे हैं. यहां से मुझे बाहर निकालो.

बेनीवाल ने आगे कहा कि तब वसुंधरा राजे ने सचिन पायलट को दिल्ली भेजा. हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि पायलट कहते हैं कि नई पार्टी बनी है. राजस्थान में कोई नई पार्टी नहीं है, सब पुरानी पार्टियां हैं. सचिन पायलट तो नई पार्टी नहीं बना पाए. उन्होंने कहा कि 19 विधायकों के साथ मानेसर गए थे, लेकिन बाद में फिर अशोक गहलोत के साथ आकर बैठ गए. इसलिए सचिन पायलट को शर्म आनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.