ETV Bharat / state

नेताओं की ड्रेस पर बोले गुलाबचंद कटारिया, मुझे इससे हो गई है घृणा... - नेताओं की ड्रेस पर गुलाबचंद कटारिया का बयान

उदयपुर में जनाक्रोश सभा को संबोधित करते हुए नेता (Gulab Chand Kataria in Udaipur) प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सूबे की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही नेताओं के पहनावे पर सवाल उठाए हुए उन्होंने कहा कि उन्हें नेताओं की ड्रेस से अब घृणा और नफरत हो गई है...

Gulabchand Kataria statement on leaders dress
Gulabchand Kataria statement on leaders dress
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 11:44 PM IST

नेताओं की ड्रेस पर गुलाबचंद कटारिया का बयान

उदयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का एक बयान (Kataria statement on leaders dress) सुर्खियों में है. जिसमें उन्होंने नेताओं के पहनावे पर सवाल उठाए हैं. कटारिया ने कहा कि आज कल सफेद ड्रेस में डाकू रहते हैं, इसलिए उन्हें भी अब इससे घृणा और नफरत हो गई है. दरअसल, कटारिया ने ये बातें रविवार को उदयपुर देहात के गोगुंदा विधानसभा (Gogunda Assembly of Udaipur Dehat) में जनाक्रोश सभा को संबोधित करने के दौरान (white dress become hatred) कही. उन्होंने कहा कि ऐसे तो वो अक्सर कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए यहां आते हैं, लेकिन आज वो अलग ड्रेस में यहां आए हैं और जो ड्रेस उन्होंने पहन रखी है वो नेताओं की वाली नहीं है. ऐसा इसलिए क्यों अब उन्हें भी नेताओं की ड्रेस से घृणा और नफरत हो गई है.

उन्होंने कहा कि पहले हम नेताओं की ड्रेस की इज्जत करते थे, लेकिन अब धीरे-धीरे ऐसा लगता है कि नेताओं से बच्चों को भी नफरत होने लगी है. कटारिया ने इसके पीछे के कारणों को स्पष्ट करते हुए कहा कि देश भ्रष्टाचार की भट्टी में जल रहा है. हालांकि, इसकी पीड़ा सभी को है. उन्होंने कहा कि (Kataria attack on Gehlot government) आप सभी लोग वोट के माध्यम से हम लोगों को चुनते हैं. यानी जनता ही सब कुछ है और सभी ताकत आप में ही समाहित है. राज्य चलाने में इस्तेमाल होने वाले पैसे भी आपके ही हैं. ऐसे में जनता को भी हिसाब रखना चाहिए कि खजाने में इजाफा हुआ है या घाटा.

इसे भी पढ़ें -सतीश पूनिया का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- जंगलराज, कुशासन और भ्रष्टाचार के 4 साल हमेशा रहेंगे याद

उन्होंने कहा कि हमारी पिछली सरकार में राजस्थान की जनता के लिए ईमानदारी से काम किया था. ऐसे में राजस्थान में गांव-ढाणी तक सड़कों का निर्माण हुआ. इससे पहले देश में 54 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन विकास के आंकड़े सबके सामने है. कटारिया ने सूबे की गहलोत सरकार की नाकामियों पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले 4 सालों में सिर्फ आपस में लड़ाई की है. आज किसी भी विभाग को उठाकर देख लीजिए सभी विभागों के काम पूरी तरह से विफल और फेल नजर आएंगे.

किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है. पंचायती राज कमजोर हुआ है. पिछले कई महीनों से पंचायती राज के हक का पैसा भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है. भ्रष्टाचार के मामले में आज राजस्थान सरकार नंबर एक पर हैं. इसके अलावा बलात्कार के मामले में भी राज्य सरकार पहले पायदान पर बनी हुई है.

नेताओं की ड्रेस पर गुलाबचंद कटारिया का बयान

उदयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का एक बयान (Kataria statement on leaders dress) सुर्खियों में है. जिसमें उन्होंने नेताओं के पहनावे पर सवाल उठाए हैं. कटारिया ने कहा कि आज कल सफेद ड्रेस में डाकू रहते हैं, इसलिए उन्हें भी अब इससे घृणा और नफरत हो गई है. दरअसल, कटारिया ने ये बातें रविवार को उदयपुर देहात के गोगुंदा विधानसभा (Gogunda Assembly of Udaipur Dehat) में जनाक्रोश सभा को संबोधित करने के दौरान (white dress become hatred) कही. उन्होंने कहा कि ऐसे तो वो अक्सर कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए यहां आते हैं, लेकिन आज वो अलग ड्रेस में यहां आए हैं और जो ड्रेस उन्होंने पहन रखी है वो नेताओं की वाली नहीं है. ऐसा इसलिए क्यों अब उन्हें भी नेताओं की ड्रेस से घृणा और नफरत हो गई है.

उन्होंने कहा कि पहले हम नेताओं की ड्रेस की इज्जत करते थे, लेकिन अब धीरे-धीरे ऐसा लगता है कि नेताओं से बच्चों को भी नफरत होने लगी है. कटारिया ने इसके पीछे के कारणों को स्पष्ट करते हुए कहा कि देश भ्रष्टाचार की भट्टी में जल रहा है. हालांकि, इसकी पीड़ा सभी को है. उन्होंने कहा कि (Kataria attack on Gehlot government) आप सभी लोग वोट के माध्यम से हम लोगों को चुनते हैं. यानी जनता ही सब कुछ है और सभी ताकत आप में ही समाहित है. राज्य चलाने में इस्तेमाल होने वाले पैसे भी आपके ही हैं. ऐसे में जनता को भी हिसाब रखना चाहिए कि खजाने में इजाफा हुआ है या घाटा.

इसे भी पढ़ें -सतीश पूनिया का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- जंगलराज, कुशासन और भ्रष्टाचार के 4 साल हमेशा रहेंगे याद

उन्होंने कहा कि हमारी पिछली सरकार में राजस्थान की जनता के लिए ईमानदारी से काम किया था. ऐसे में राजस्थान में गांव-ढाणी तक सड़कों का निर्माण हुआ. इससे पहले देश में 54 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन विकास के आंकड़े सबके सामने है. कटारिया ने सूबे की गहलोत सरकार की नाकामियों पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले 4 सालों में सिर्फ आपस में लड़ाई की है. आज किसी भी विभाग को उठाकर देख लीजिए सभी विभागों के काम पूरी तरह से विफल और फेल नजर आएंगे.

किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है. पंचायती राज कमजोर हुआ है. पिछले कई महीनों से पंचायती राज के हक का पैसा भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है. भ्रष्टाचार के मामले में आज राजस्थान सरकार नंबर एक पर हैं. इसके अलावा बलात्कार के मामले में भी राज्य सरकार पहले पायदान पर बनी हुई है.

Last Updated : Dec 18, 2022, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.