उदयपुर. जी-20 की शेरपा बैठक (G20 Sherpa Meeting) राजस्थान के उदयपुर में प्रस्तावित है. आगामी दिनों में होने वाली इस बैठक को लेकर केंद्रीय दल की टीमें लगातार उदयपुर में तैयारियों का जायजा ले रही है. सोमवार को उदयपुर संभागीय कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र के दल और उदयपुर शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने जी-20 शेरपा बैठक को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
इस बैठक में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में आवास, सड़क, सुरक्षा, भ्रमण, समन्वय विस्तार को लेकर प्रमुखता से चर्चा की गई. उदयपुर के अधिकारी ने कहा कि शेरपा बैठक के लिए उदयपुर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा.
उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बताया कि यह बड़ा ही हर्ष का विषय है कि झीलों की नगरी में जी-20 शेरपा बैठक आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. केंद्रीय दल की टीमों ने बैठक को लेकर सभी चीजें देखी हैं. इसके साथ ही टीम ने आगामी प्लानिंग को लेकर भी जानकारी साझा की है. इस बैठक को देखते हुए उदयपुर में रोड और सिक्योरिटी को लेकर सभी काम किए जाएंगे. संभागीय आयुक्त ने कहा कि इस आयोजन से उदयपुर और राजस्थान का नाम दुनिया में रोशन होगा. इस आयोजन को लेकर उदयपुर शासन-प्रशासन सभी तैयारियां दुरुस्त करेगा.
उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि जी-20 बैठक को लेकर (G20 Summit in Udaipur) केंद्रीय दल की टीम ने निरीक्षण किया है. इसके बाद एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई. इस बैठक में सिक्योरिटी को लेकर केंद्रीय दल साथ चर्चा की है.
पढ़ें : G20 Sherpa Meeting : केंद्रीय दल पहुंचा उदयपुर, सुविधाओं का लिया जायजा...
उदयपुर, कुंभलगढ़ और रणकपुर भी गई टीम : केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय के 10 आला अधिकारियों के दल ने भारत सहित 20 देशों के राजनयिकों को ठहराने से लेकर अन्य सुरक्षा-व्यवस्थाओं का जायजा लेकर ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. इसको देखते हुए सबसे पहले प्रस्तावित शेरपा मीटिंग स्थल सिटी पैलेस के दरबार हॉल को देखा गया. जिसमें सीटिंग अरेंजमेंट से लेकर अन्य सभी मुद्दों पर चर्चा की गई.
इसके बाद होटल शिव निवास पैलेस, फतेह प्रकाश पैलेस के कमरों, लेक व्यू प्वाइंट आदि व्यवस्थाओं को देखा गया. टीम इसके बाद उदयपुर से सीधे कुंभलगढ़ और रणकपुर पहुंची. इस दौरान टीम के सदस्यों ने बिंदुवार लिस्ट में नक्शे से पूरी तैयारियां तैयार की है.