उदयपुर. उदयपुर में पहली बार होने वाली G-20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक ( G20 Sherpa meet) 5 से 7 दिसंबर आयोजित होगी. इस बैठक को लेकर शहर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. पुलिस ने शहर में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की है. इस दौरान 350 से अधिक नशेड़ियों को पकड़ा गया है. बिना लाइसेंस चल रहे करीब 300 ऑटो को जब्त किया गया (300 Auto without license seized in Udaipur) है.
G-20 शिखर सम्मेलन से बैठक के लिए शहर में आने वाले मेहमानों के लिए तैयार किये गए रोड मैप में इस बात का ध्यान रखा गया है कि जिस रूट से होकर मेहमान होटल तक पहुंचेंगे, वहां पब्लिक का इंटरफेयर नहीं हो. इसी के साथ आसपास के सभी लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है. आसपास के मकानों में रहने वाले किरायेदारों की भी सूची बनाई जा रही है. ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी घटना ना हो. G-20 शेरपा सम्मेलन के दौरान शहर में आने वाले मेहमानों पर नजर रखने के लिए, ऊंची हाइट की सारी बिल्डिंग्स को पुलिस ने अधिग्रहित कर लिया है.
पढ़ें: G20 Sherpa meet: सम्मेलन से पहले पुलिस तोड़ रही नशेड़ियों की कमर...113 से अधिक गिरफ्तार
एडिशनल एसपी चंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि शहर को अपराध मुक्त करने के लिए पुलिस लंबे समय से काम कर रही है. पुलिस ने पिछले 3 दिनों में नशेड़ियों पर कार्रवाई करते हुए 350 से अधिक नशेड़ियों को भी पकड़ा है. इनमें से क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले बदमाशों भी शामिल हैं. इनमें से कई लोगों के पास धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं. इसी के साथ शहर में बिना लाइसेंस चल रहे करीब 300 ऑटो को जब्त किया गया है.
पढ़ें: G20 शिखर सम्मेलन शेरपा बैठक की तैयारियां जोरों पर, दुल्हन की तरह सज रही लेकसिटी
उन्होंने बताया कि सभी लोग छोटी मोटी चोरी, लूटपाट और डकैती की वारदात में शामिल रहते हैं. इस तरह की हरकतों की वजह से शहर की कानून व्यवस्था भी प्रभावित रहती है. नशेड़ियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. होटल-रिसोर्ट की तलाशी ली जा रही है. क्योंकि बाहर से आने वाले पर्यटक की वेश में कोई बदमाश आपराधिक गतिविधि न करे. इसके तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्क, मॉल्स में भी तलाशी ली जा रही है.