उदयपुर. कोरोना वायरस इंसानों के बाद अब वन्यजीवों के लिए भी खतरा बनता जा रहा है. दुनिया के कई देशों में वन्यजीव कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं, ऐसे में भारत सरकार द्वारा एहतियातन वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जहां सभी वन्यजीव अभ्यारण को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है, तो वही वन्यजीवों को परोसे जाने वाले भोजन को भी विशेष सावधानी से पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट पहनकर परोसा जा रहा है.
झीलों की नगरी उदयपुर में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. यहां के वन्यजीव अभ्यारण को जहां आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है तो वही यहां मौजूद वन्यजीवों को विशेष सावधानी के साथ भोजन परोसा जा रहा है.
बता दें कि, इंसानों से वन्यजीवों में किसी भी प्रकार का संक्रमण प्रवेश ना करें इस बात को ध्यान में रखते हुए उदयपुर के वन्य जीव अभ्यारण में पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट पहन कर यहां पर मौजूद सभी वन्यजीवों को भोजन परोसा जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि, किसी भी तरह से वन्यजीवों को कोई संक्रमण ना लग सके इसके साथ ही इनके आराम के लिए जहां कूलर की व्यवस्था की गई है.
वन्य जीवों को दिए जाने वाला खाना पहले उबाला भी जाता है उसके बाद इन्हें परोसा जाता है. ऐसा सिर्फ उदयपुर ही नहीं बल्कि, देश के सभी वन्य जीव अभयारण्यों में सरकार के आदेश के बाद शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें: श्रमिकों का पैदल चलना पीड़ादायक, व्यवस्थाओं के लिए SDM होंगे जिम्मेदार: CM गहलोत
कई देशों में जानवरों तक पहुंचा कोरोना:
आपको बता दें कि, न्यूयॉर्क में एक शेरनी कोरोना वायरस से ग्रसित मिली थी, तो वहीं हांगकांग में एक स्वान और बेल्जियम में एक बिल्ली भी कोरोना संक्रमित मिल चुकी है. इसके बाद भारत में भी एहतियातन वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए गए और विशेष सावधानी से सभी वन्यजीवों को भोजन परोसा जा रहा है. साथ ही सभी वन्य जीव अभ्यारणों को आम लोगों के लिए बंद कर कर दिया गया है.