ETV Bharat / state

Coronavirus In Rajasthan: इस साल कोरोना वायरस से उदयपुर में पहली मौत, लगातार बढ़ रहे मरीज - कोरोना वारयस

उदयपुर में कोरोना संक्रमण की वजह से इस पहली मौत हुई (First death in Udaipur from Corona positive) है. वहीं, प्रदेश में शनिवार को 21 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं.

First death from Corona in Udaipur
First death from Corona in Udaipur
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Apr 2, 2023, 4:00 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उदयपुर जिले में कोरोना के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति के मौत का मामला सामने आया है. राजस्थान हेल्थ विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में शनिवार को 21 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. वहीं, 2036 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई है. उदयपुर जिले में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद में चिकित्सा विभाग भी हरकत में आ गया है. हेत्थ विभाग ने मरीज के सभी संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया है.

उदयपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति हुई मौत : उदयपुर सीएमएचओ शंकर बामणिया ने बताया कि मृतक की उम्र 62 वर्ष थी,जिसकी कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई. सीएमएचओ ने बताया पिछले लंबे समय से मृतक टीबी की बीमारी से भी ग्रसित था. वह पिछले दिनों अहमदाबाद में इलाज कराने के बाद एमपी अस्पताल में भर्ती हुआ था. उन्होंने बताया कि उदयपुर में फिलहाल कोरोना के 40 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 200 के करीब पहुंच चुकी है. अब तक प्रदेश में कुल 197 एक्टिव केस है. अब शहरों से लेकर गांव तक कोरोना का असर दिखने लगा है. चिकित्सा प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के मामले को बढ़ता देख लोगों को मास्क लगाना, बार बार हाथ धोने सावधानी का ध्यान रखना चाहिए.

पढ़ें : Health tips for influenza: साधारण जुखाम भी हो सकता है इन्फ्लूएंजा, जानिए इस संक्रामक रोग से बचने के टिप्स

H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामले भी थे बढ़े : बता दें कि इस साल 12 मार्च को राजस्थान में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई थी. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में सर्दी जुकाम से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहे थे. एसएमएस मेडिकल कॉलेज में H3N2 इन्फ्लूएंजा के 54 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे.

उदयपुर. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उदयपुर जिले में कोरोना के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति के मौत का मामला सामने आया है. राजस्थान हेल्थ विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में शनिवार को 21 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. वहीं, 2036 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई है. उदयपुर जिले में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद में चिकित्सा विभाग भी हरकत में आ गया है. हेत्थ विभाग ने मरीज के सभी संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया है.

उदयपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति हुई मौत : उदयपुर सीएमएचओ शंकर बामणिया ने बताया कि मृतक की उम्र 62 वर्ष थी,जिसकी कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई. सीएमएचओ ने बताया पिछले लंबे समय से मृतक टीबी की बीमारी से भी ग्रसित था. वह पिछले दिनों अहमदाबाद में इलाज कराने के बाद एमपी अस्पताल में भर्ती हुआ था. उन्होंने बताया कि उदयपुर में फिलहाल कोरोना के 40 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 200 के करीब पहुंच चुकी है. अब तक प्रदेश में कुल 197 एक्टिव केस है. अब शहरों से लेकर गांव तक कोरोना का असर दिखने लगा है. चिकित्सा प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के मामले को बढ़ता देख लोगों को मास्क लगाना, बार बार हाथ धोने सावधानी का ध्यान रखना चाहिए.

पढ़ें : Health tips for influenza: साधारण जुखाम भी हो सकता है इन्फ्लूएंजा, जानिए इस संक्रामक रोग से बचने के टिप्स

H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामले भी थे बढ़े : बता दें कि इस साल 12 मार्च को राजस्थान में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई थी. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में सर्दी जुकाम से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहे थे. एसएमएस मेडिकल कॉलेज में H3N2 इन्फ्लूएंजा के 54 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे.

Last Updated : Apr 2, 2023, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.