ETV Bharat / state

उदयपुर में मजदूर नेता पर फायरिंग के मामले में खुलासा, 3 गिरफ्तार...नाबालिग डिटेन - ETV Bharat Rajasthan news

उदयपुर में मजदूर नेता पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया (Accused arrested in Udaipur Firing case) है. वहीं, एक बाल अपचारी को डिटेन किया है.

firing on labor leader in Udaipur
firing on labor leader in Udaipur
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 8:04 PM IST

उदयपुर. जिले के टीडी थाना क्षेत्र में विगत दिनों मजदूर संघ (इंटक) के महामंत्री लालू राम मीणा पर फायरिंग के मामले (Firing on labor leader in Udaipur) में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को भी डिटेन किया है. पूछताछ में पता चला है कि नेता को मारने के लिए 50 हजार की सुपारी दी गई थी. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

एसपी विकास शर्मा ने रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उदयपुर के टीडी थाने (Accused arrested in Udaipur Firing case) पर जावर माइंस मजदूर यूनियन लीडर लालू राम मीणा ने मामला दर्ज करवाया था. उन्होंने बताया कि क्षेत्र का ही रहने वाला राजू धनपाल अपने भांजे को जावरमाइंस से निकाल देने से नाराज था. राजू को यह अंदेशा था कि उसके भतीजे को निकलवाने में इंटक नेता लालू राम मीणा का हाथ है. इसी का बदला लेने के लिए उसने लालू राम की हत्या करने की योजना बनाई.

पढ़ें. उदयपुर में सुबह घूमने निकले मजदूर नेता पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

उसने लालू की हत्या करने के लिए आमली फला झाडोल के रहने वाले शूटर दिनेश को 50,000 की सुपारी दी. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से लालू राम मीणा पर हमला करवाया. हालाकि फायरिंग की घटना में लालू राम बच गया (Labor leader injured in firing in Udaipur) और आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपनी कार्रवाई शुरू की. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शूटर दिनेश कसौटा पिता रमेश कसौटा को गिरफ्तार किया. वहीं उसके एक अन्य साथी बाल अपचारी को डिटेन किया है. साथ ही इस मामले में शूटर को हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी आकाश उर्फ डाकू पिता शंकरलाल निवासी निचली सुबरी कोटडा, धूलेश्वर उर्फ धनराज डॉन पिता गौतम लाल मीणा निवासी बिलक ऋषभदेव और राजेंद्र कुमार उर्फ राजू पिता धर्मा निवासी परसाद को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

उदयपुर. जिले के टीडी थाना क्षेत्र में विगत दिनों मजदूर संघ (इंटक) के महामंत्री लालू राम मीणा पर फायरिंग के मामले (Firing on labor leader in Udaipur) में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को भी डिटेन किया है. पूछताछ में पता चला है कि नेता को मारने के लिए 50 हजार की सुपारी दी गई थी. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

एसपी विकास शर्मा ने रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उदयपुर के टीडी थाने (Accused arrested in Udaipur Firing case) पर जावर माइंस मजदूर यूनियन लीडर लालू राम मीणा ने मामला दर्ज करवाया था. उन्होंने बताया कि क्षेत्र का ही रहने वाला राजू धनपाल अपने भांजे को जावरमाइंस से निकाल देने से नाराज था. राजू को यह अंदेशा था कि उसके भतीजे को निकलवाने में इंटक नेता लालू राम मीणा का हाथ है. इसी का बदला लेने के लिए उसने लालू राम की हत्या करने की योजना बनाई.

पढ़ें. उदयपुर में सुबह घूमने निकले मजदूर नेता पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

उसने लालू की हत्या करने के लिए आमली फला झाडोल के रहने वाले शूटर दिनेश को 50,000 की सुपारी दी. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से लालू राम मीणा पर हमला करवाया. हालाकि फायरिंग की घटना में लालू राम बच गया (Labor leader injured in firing in Udaipur) और आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपनी कार्रवाई शुरू की. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शूटर दिनेश कसौटा पिता रमेश कसौटा को गिरफ्तार किया. वहीं उसके एक अन्य साथी बाल अपचारी को डिटेन किया है. साथ ही इस मामले में शूटर को हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी आकाश उर्फ डाकू पिता शंकरलाल निवासी निचली सुबरी कोटडा, धूलेश्वर उर्फ धनराज डॉन पिता गौतम लाल मीणा निवासी बिलक ऋषभदेव और राजेंद्र कुमार उर्फ राजू पिता धर्मा निवासी परसाद को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.