उदयपुर. जिले के पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार दोपहर (fire in Udaipur Pacific Hospital) आग लग गई. इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई. उदयपुर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर भीलों का बेदला स्थित पेसेफिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के एमआरआई सेन्टर के पीछे आग लगने से हडकंप मच गया. कुछ ही देर में हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर में धुंए का गुबार भर गया. अस्पताल प्रशासन ने ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद सभी मरीजों को बाहर निकाला. सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
दमकल अधिकारी गौतम ने बताया कि पैसिफिक हॉस्पिटल (fire in pacific hospital) में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दो दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. आग की लपटें तेज होने पर सूचना पर बाद में दो और दमकल वाहन मौके पर भेजे गए. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद चार दमकल वाहनों की सहायता से लपटों पर काबू पाया जा सका. लेकिन फर्स्ट फ्लोर पर धुंए का गुबार भर गया था.
पढ़ें. उदयपुर के फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 8 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
इससे पहले हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से अपने फायर फाइटिंग सिस्टम के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. दरअसल हॉस्पिटल में जहां एमआरआई, सीटी स्कैन और एक्सरे मशिन की बैटरियां रखी होती हैं. वहां पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. कुछ ही देर में धुंआ अस्पताल परिसर में फैल गया. अचानक हुई इस घटना से अस्पताल परिसर में हडकंप मच गया.
आग लगने के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने भी मरीजों को बाहर निकालने में मदद की. हालांकि कुछ मरीजों ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की भी बात कही. उन्होंने कहा कि खुले आसमान तले काफी देर तक बाहर बैठे रहना पड़ा.