उदयपुर. जिले में 82 वर्षीय महिला पानी गन्ना देवी ने अपने शरीर को आरएनटी मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया है. उनकी मौत के बाद परिजनों ने शव को मेडिकल कॉलेज के सुपर्द कर दिया है. यह स्वैच्छिक देहदान सुखलेचा ट्रस्ट की ओर कराया गया है.
दरअसल, पानी गन्ना देवी सुखलेचा ट्रस्ट के सचिव गौतम सुखलेचा की बहन हैं. वे 82 वर्ष की थीं. उन्होंने 10 वर्ष पहले अपने देहदान का निर्णय लिया था. शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उनके शरीर को आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सुपुर्द कर दिया. पानी गन्ना देवी ने यह देहदान मेडिकल छात्रों के शोध के लिए किया है.
बता दें कि सुखलेचा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उदयपुर में देहदान अभियान चलाया गया था, जिसके तहत अब तक 400 लोगों ने देहदान का रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. वहीं 2019 में 8 लोगों का देहदान ट्रस्ट के माध्यम से आरएनटी मेडिकल कॉलेज में किया जा चुका है. सुखलेचा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव गौतम सुखलेचा का कहना है कि मेडिकल छात्रों की ट्रेनिंग के लिए देहदान अभियान की शुरुआत की है, ताकि छात्रों को शोध को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या ना आए. हर मरीज का बेहतर से बेहतर उपचार हो सके.