उदयपुर. देश-दुनिया में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है. वहीं आम आदमी के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात मेहनत करने वाले डॉक्टर्स ने भी अब आम लोगों को जागरूक करने के लिए एक नया तरीका इजाद किया है.
डॉक्टर्स ने डांस कर आम लोगों से अब अपने घर पर रहने की अपील की है. बता दें कि, उदयपुर के डॉ. दीपक जो उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय में कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी साथी प्राची शाह के साथ मिल देशभर के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले डॉक्टर के साथ सामूहिक वीडियो बनाया है.
इस वीडियो में सभी डॉक्टर्स डांस करके लोगों को कोरोना संक्रमण से किस तरह बचा जा सकता है उसकी जानकारी दे रहे हैं. आपको बता दें कि, यह पहला मामला नहीं है जब डॉक्टर इस तरह डांस कर आम लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले डॉ. स्नेह गाना गाकर भी अपनी बात आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की थी.