ETV Bharat / state

नदी में दंपती बहने का मामला, 24 घंटे बाद मिला महिला का शव, पति की तलाश जारी - Woman dead body found in river

उदयपुर के सुखेर थाना इलाके के लोयरा में गुरुवार को नदी में बहे दंपती में से महिला का शव शुक्रवार को मिल गया. हालांकि महिला के पति का अभी तक कोई अता पता नहीं है. दोनों बाइक पर सवार होकर गुरुवार को नदी की पुलिया को पार कर रहे थे. हालांकि तेज बहाव के सामने वे टिक नहीं पाए और नदी में बह गए. कल से उनकी तलाश जारी थी.

Couple drowned in river, woman dead body found in Udaipur
नदी में दंपति बहने का मामला, 24 घंटे बाद मिला महिला का शव, पति की तलाश जारी
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 4:23 PM IST

उदयपुर. जिले के सुखेर थाना इलाके के लोयरा में गुरुवार को एक बाइक सवार दंपती पुलिया पार करते समय नदी में बह गए थे. घटना की सूचना मिलने के साथ ही एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें नदी में लगातार सर्च कर रही थीं. शुक्रवार को महिला का शव नदी में मिल (Woman dead body found in river) गया. लेकिन अभी भी महिला के पति की तलाश जारी है.

नागरिक सुरक्षा टीम के अधिकारियों ने बताया कि बाइक सवार एक दंपती गुरुवार को यहां सुखेर थाना क्षेत्र के लोयरा में राठौड़ों का गुड़ा पुलिया के उपर से पानी तेज वेग से बह गए थे. झिंडौली निवासी प्रेम लाल और उसकी पत्नी ने पुलिया पार करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों तेज बहाव में फंस गए. प्रेमलाल ने बाइक को संभालने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते दोनों बाइक समेत तेज बहाव में बह (Couple drowned in river) गए. सूचना मिलने के साथ ही एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा की टीमें लगातार नदी में तलाश कर रही थीं. शुक्रवार को सर्च के दौरान महिला का शव नदी में मिल गया.

पढ़ें: उदयपुर में पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बहे दंपती, रेस्क्यू टीम कर रही तलाश

पुलिस ने महिला के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना के बाद से ही पूरे परिवार में शोक का माहौल है. बताया गया कि मृतक दंपति के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. ग्रामीण और स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा इस पुलिया को अगर ऊंचा किया जाता, तो इस तरह के हादसे सामने नहीं आते, क्योंकि हर साल बारिश तेज बारिश होने के कारण पूरी पुलिया जलमग्न हो जाती है.

उदयपुर. जिले के सुखेर थाना इलाके के लोयरा में गुरुवार को एक बाइक सवार दंपती पुलिया पार करते समय नदी में बह गए थे. घटना की सूचना मिलने के साथ ही एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें नदी में लगातार सर्च कर रही थीं. शुक्रवार को महिला का शव नदी में मिल (Woman dead body found in river) गया. लेकिन अभी भी महिला के पति की तलाश जारी है.

नागरिक सुरक्षा टीम के अधिकारियों ने बताया कि बाइक सवार एक दंपती गुरुवार को यहां सुखेर थाना क्षेत्र के लोयरा में राठौड़ों का गुड़ा पुलिया के उपर से पानी तेज वेग से बह गए थे. झिंडौली निवासी प्रेम लाल और उसकी पत्नी ने पुलिया पार करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों तेज बहाव में फंस गए. प्रेमलाल ने बाइक को संभालने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते दोनों बाइक समेत तेज बहाव में बह (Couple drowned in river) गए. सूचना मिलने के साथ ही एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा की टीमें लगातार नदी में तलाश कर रही थीं. शुक्रवार को सर्च के दौरान महिला का शव नदी में मिल गया.

पढ़ें: उदयपुर में पानी के तेज बहाव में बाइक समेत बहे दंपती, रेस्क्यू टीम कर रही तलाश

पुलिस ने महिला के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना के बाद से ही पूरे परिवार में शोक का माहौल है. बताया गया कि मृतक दंपति के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. ग्रामीण और स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा इस पुलिया को अगर ऊंचा किया जाता, तो इस तरह के हादसे सामने नहीं आते, क्योंकि हर साल बारिश तेज बारिश होने के कारण पूरी पुलिया जलमग्न हो जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.