उदयपुर. नगर निगम भवन में समिति की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, उप महापौर पारस सिंघवी भी मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन भवनों और बहुमंजिला इमारतों में स्टिल्ट पार्किंग में अन्य निर्माण या गतिविधियां की जा रही है उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से नोटिस जारी किए जाएंगे. जहां पहले से दो बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं उनके खिलाफ सीज करने की कार्रवाई होगी.
शहर में संचालित जिन दुकानों की छत का अधिकार वर्तमान में नगर निगम के पास है और भूतल का अधिकार व्यवसायियों के पास है. ऐसी सभी दुकानों की छत दुकान मालिक को दिए जाने का प्रस्ताव लिया गया. प्रस्ताव में निर्णय लिया गया कि छत का अधिकार निगम मौका स्थिति को देखते हुए डीएलसी की दोगुनी रेट पर प्रदान करेगा. इस कार्य के लिए व्यापारियों से जल्द ही आवेदन आमंत्रण किए जाएंगे.
बैठक में भवन विनियम 2020 पर विस्तृत चर्चा हुई. चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से पास किया. अब इसे राज्य सरकार के पास गजट पब्लिकेशन के लिए भेजा जाएगा. गजट पब्लिकेशन होने के पश्चात यह उदयपुर के लिए हितकारी क़ानून साबित होगा. भवन विनिमय 2020 में जनहित को ध्यान में रखते हुए सरलीकरण किए गए हैं जिससे आमजन को काफी राहत उपलब्ध हो सकेगी. इसके अतिरिक्त भू पट्टी आवंटन के 5 आवेदनों पर भी समिति की बैठक में चर्चा की गई जिसके लिए निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी, डोटासरा ने Tweet कर साधा मोदी सरकार पर निशाना
बैठक में उप महापौर पारस सिंघवी ने कहा कि जहां कहीं भी भू उपयोग परिवर्तन किया जा सकता है नियमानुसार एक टीम बनाकर जल्द से जल्द उस पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि इससे निगम की आय में वृद्धि होगी साथ ही जो लोग व्यवसायिक उपयोग करवाना चाहते हैं उन्हें भी राहत प्रदान की जा सकेगी.