उदयपुर. उदयपुर में लगातार कोरोना वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है. ऐसे में सोमवार को एक बार फिर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज मिला है. बता दे कि यह मरीज उदयपुर के सवीना इलाके का रहने वाला है. जो पूर्व में संक्रमित आए मरीजों के संपर्क में था. ऐसे में उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 पहुंच गई है. जिसमें अहमदाबाद से उदयपुर लौटा युवक भी शामिल है.
बता दें कि उदयपुर में पिछले 5 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बड़ा इजाफा देखने को मिला है और संख्या 5 से बढ़कर 16 तक पहुंच गई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने एहतियातन शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. तो वहीं दूसरी ओर उदयपुर में लगातार डोर टू डोर स्क्रीनिंग भी की जा रही है. ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो और समय रहते कोरोना वायरस को रोका जा सके.
ये पढ़ें- उदयपुर में अब डोर टू डोर होगी स्क्रीनिंग, संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार
वहीं राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में यह संख्या 3000 को पार कर गई है. ऐसे में प्रदेश के 8 जिले जहां रेड जोन में हैं, तो वहीं उदयपुर अब तक ऑरेंज जोन में है. लेकिन लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के बाद उदयपुर भी रेड जोन में आ सकता है.