ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- ये देश के लिए लज्जा की बात - कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ शनिवार को उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. गौरव वल्लभ ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री की सोच छोटी होती है, तो ये देशवासियों के लिए लज्जा की बात है.

Gaurav Vallabh in Udaipur
गौरव वल्लभ ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 4:42 PM IST

गौरव वल्लभ ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

उदयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ शनिवार को उदयपुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अडानी ग्रुप को लेकर मोदी सरकार सवाल खड़े किए. गौरव वल्लभ ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पता चलता है कि ये अब तक का सबसे बड़ा स्कैम है, लेकिन इसके बावजूद भी केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से खामोश है. कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि इस मामले में एलआईसी और स्टेट बैंक को पिछले 7 दिनों में डेढ़ लाख करोड़ का नुकसान हो चुका हैं.

पढ़ें: Protest over Adani issue: कांग्रेसी सांसद बोले- अडाणी मुद्दे पर अपना विरोध जारी रखेंगे

आम लोगों का पैसा डूबा: गौरव वल्लभ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एलआईसी को अडानी समूह के कारण जो नुकसान हुआ है. वह जनता का पैसा है, लेकिन इतना बड़ा मामला होने के बावजूद भी सरकार और अडानी ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया हो, लेकिन एक रिपोर्ट के कारण उसे 20 में नंबर पर जाना पड़ा. कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार क्यों नहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जांच करवा रही है. इस पूरे मामले की ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से जांच की जानी चाहिए.

पढ़ें: Rajasthan Politics: गौरव वल्लभ का पीएम मोदी पर तंज, 'चुनाव तक उनको राजस्थान में डेरा डाल देना चाहिए'

पीएम मोदी पर तंज: कांग्रेस प्रवक्ता ने जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल, इंदिरा गांधी मेमोरियल और राजीव गांधी फाउंडेशन को डोनेशन देकर इनकम टैक्स में छूट को बंद करने पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. गौरव बल्लव ने कहा कि मोदी सरकार की मानसिकता छोटी है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहा करते थे. छोटी सोच से कोई भी आदमी बड़ा नहीं होता है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज सकते हुए कहा, देश के प्रधानमंत्री की सोच अगर छोटी होती है, तो ये देशवासियों के लिए लज्जा की बात है.

गौरव वल्लभ ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

उदयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ शनिवार को उदयपुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अडानी ग्रुप को लेकर मोदी सरकार सवाल खड़े किए. गौरव वल्लभ ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पता चलता है कि ये अब तक का सबसे बड़ा स्कैम है, लेकिन इसके बावजूद भी केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से खामोश है. कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि इस मामले में एलआईसी और स्टेट बैंक को पिछले 7 दिनों में डेढ़ लाख करोड़ का नुकसान हो चुका हैं.

पढ़ें: Protest over Adani issue: कांग्रेसी सांसद बोले- अडाणी मुद्दे पर अपना विरोध जारी रखेंगे

आम लोगों का पैसा डूबा: गौरव वल्लभ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एलआईसी को अडानी समूह के कारण जो नुकसान हुआ है. वह जनता का पैसा है, लेकिन इतना बड़ा मामला होने के बावजूद भी सरकार और अडानी ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया हो, लेकिन एक रिपोर्ट के कारण उसे 20 में नंबर पर जाना पड़ा. कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार क्यों नहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जांच करवा रही है. इस पूरे मामले की ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से जांच की जानी चाहिए.

पढ़ें: Rajasthan Politics: गौरव वल्लभ का पीएम मोदी पर तंज, 'चुनाव तक उनको राजस्थान में डेरा डाल देना चाहिए'

पीएम मोदी पर तंज: कांग्रेस प्रवक्ता ने जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल, इंदिरा गांधी मेमोरियल और राजीव गांधी फाउंडेशन को डोनेशन देकर इनकम टैक्स में छूट को बंद करने पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. गौरव बल्लव ने कहा कि मोदी सरकार की मानसिकता छोटी है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहा करते थे. छोटी सोच से कोई भी आदमी बड़ा नहीं होता है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज सकते हुए कहा, देश के प्रधानमंत्री की सोच अगर छोटी होती है, तो ये देशवासियों के लिए लज्जा की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.