उदयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. 9 अगस्त को आदिवासियों की आस्था का केंद्र कहे जाने वाले मानगढ़ धाम कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आएंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास उदयपुर पहुंचे. उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान रंधावा और डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी बात रखी.
आदिवासियों की आस्था का केंद्र मानगढ़ धाम आएंगे राहुल गांधी : राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी के 9 अगस्त तारीख के दौरे को लेकर तैयारियों को बीच बैठक है. इसमें कांग्रेस नेताओं के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जाएगी. उन्होंने कहा कि मानगढ़ धाम का जब मैंने इतिहास पढ़ा तो वह भी जलियांवाला बाग से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने अपना बलिदान दे दिया उन्हें नमन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग की तरह मानगढ़ धाम को भी राष्ट्रीय स्मारक घोषित करना चाहिए.
गोविंद सिंह डोटासरा ने दिया बयान : इसी दौरान एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर आज कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार और आदिवासियों का बहुत गहरा रिश्ता रहा है. डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासियों की आस्था का केंद्र कहे जाने वाले मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की थी. लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं किया. ऐसे में हमारी सरकार से जो कुछ भी इस स्मारक की बेहतरी के लिए वो किया जाएगा. राजस्थान में कांग्रेस अपना चुनावी शंखनाद भी आदिवासियों के बीच करेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में हमारी सरकार ने जनकल्याणकारी काम की है ऐसे में दोबारा हमारी सरकार रिपीट होगी.
केंद्र की मोदी सरकार पर बोला हमला : डोटासरा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत कठिन होगा. डोटासरा ने कहा इसमें कोई अतिशयोक्ति भी नहीं होगी कि प्रधानमंत्री मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बने. उन्होंने कहा कि हमने जो काम किए हैं वह बोलते हैं लेकिन प्रधानमंत्री सिर्फ मन की बात करते हैं. राजस्थान में कई बार आ गए प्रधानमंत्री मोदी लेकिन कोई काम की बात नहीं की है. साथ ही राजस्थान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका नहीं निभा रहे बल्कि आपस में लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भाजपा के नेता अभियान चला रखे हैं 'नहीं सही का राजस्थान' यह अभियान तो इनके भाजपा के 25 सांसदों पर लागू होता है. पिछले 9 सालों से राजस्थान की जनता ने 25-25 सांसद दिए लेकिन इन भाजपा के सांसदों ने ₹1 का विकास का काम नहीं किया. ऐसे में राजस्थान की जनता इस बार नहीं सहेगी भाजपा के सांसदों को, ऐसे में जनता भाजपा के बजाय कांग्रेस के प्रति ज्यादा आकर्षित है.