उदयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब सियासी चौरस भी बिछने लगी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने राजस्थान की वर्तमान सियासी नब्ज को टटोलने का काम कर रहे हैं. बुधवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे गहलोत ने कहा कि आरएसएस वालों ने देश की आजादी के लिए अंगुली भी नहीं कटवाई. जबकि गांधी परिवार ने देश पर सबकुछ न्यौछावर कर दिया.
उदयपुर संभाग के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने जब मुखरता से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बोलना शुरू किया, तो उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की गई. वहीं राहुल गांधी पर ओबीसी का अपमान करने के आरोप को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं ओबीसी का तीन बार मुख्यमंत्री बना हूं, फिर भी राहुल गांधी को बोलते हैं कि ओबीसी जाति का अपमान कर दिया. राजस्थान से मैं विधानसभा में माली जाति इकलौता विधायक हूं, इसके बावजूद भी मुझे पार्टी ने 3 बार सीएम बनने का मौका दिया.
पढ़ेंः गहलोत बोले- षड्यंत्र कर खत्म की गई राहुल गांधी की सदस्यता, केंद्र के मंत्रियों को बताया नकारा
इंदिरा गांधी के कार्यकाल को भी किया यादः राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने पर केंद्र के मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा ही घटनाक्रम इंदिरा गांधी के समय भी हुआ. जब उन्हें सदन से निकाल दिया था. मैं भी जेल गया था. फिर इंदिरा गांधी की आंधी चली और वह फिर से सत्ता में आई. आरएसएस वालों से पूछिए कि क्या इन्होंने देश की आजादी के लिए अंगुली भी कटवाई? गांधी परिवार हमेशा देश के लिए न्यौछावर रहा. आनंद भवन तक देश को दे दिया.
सीएम ने कहा कि आज इंटरनेट का जमाना है, जो राहुल गांधी भारत में बोलते हैं, वही लंदन में बोला. इसमें क्या गलत है? गहलोत ने कहा कि वर्तमान दौर में लोग सरपंच पद नहीं छोड़ते हैं, लेकिन सोनिया गांधी ने पीएम का पद छोड़कर मनमोहन सिंह को पीएम बना दिया. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने सदैव देश के लिए त्याग किया है. चाहे प्रधानमंत्री का जनादेश सोनिया गांधी को मिला हो, लेकिन उन्होंने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बना दिया. मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी से कई बार प्रधानमंत्री बनने के लिए कहा, लेकिन वह मंत्री तक नहीं बने.
इस दौरान कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा कि राहुल गांधी ने जब केंद्र में मोदी सरकार के विरुद्ध जनता के मुद्दे उठाए, तो उनकी लोकसभा में सदस्यता निरस्त कर दी गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी राहुल गांधी के पूरे मुद्दे को जनता के बीच में रखा. इस कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के कांग्रेस पदाधिकारी, पूर्व और वर्तमान सांसद-विधायक और उदयपुर संभाग के मंत्री भी शामिल हुए.