उदयपुर. जनता को राहत देने के लिए प्रदेश भर में राज्य की गहलोत सरकार की ओर से महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं. लेकिन झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित कैंप की चौतरफा चर्चा हो रही है. यहां तक कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कैंप की गतिविधियां पसंद आ रही हैं. खैर, चलिए अब आपको बताते हैं कि भला क्यों इस कैंप की गतिविधियों की चौतरफा चर्चा हो रही है. दरअसल, बुधवार रात को कैंप का एक वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में बड़गांव के एसडीएम लोगों को योजनाओं की जानकारी देते नजर आए, लेकिन सबसे खास बात उनके समझाने का तरीका था, जो आम लोगों के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी बहुत पसंद आया. यही वजह है कि सीएम ने फोनकर एसडीएम से बात की और उन्हें शाबाशी दी.
वारयल हो रहा वीडियो बड़गांव एसडीएम रमेश बहेडिया का है. जिसमें वो पंचायत समिति क्षेत्र में आयोजित महंगाई राहत कैंप में एक लाभार्थी को एक सौ रुपए के नोट पर लिखी इबारत 'मैं धारक को एक सौ रुपए अदा करने का वचन देता हूं' को दिखाते हैं. साथ ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पर लिखी इबारत 'मैं आपको गारंटी देता हूं कि आप इस योजना के लाभार्थी होंगे और इसके नीचे मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर के महत्व को स्थानीय मेवाड़ी जुबान में समझाते हैं. साथ ही कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने आपको इस योजना का लाभ दिलाने की गारंटी ली है. इसका मतलब है आपको हर हाल में इस योजना का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें - महंगाई राहत कैंप पर सांसद मनोज राजोरिया का प्रहार, कहा- जनता के साथ हो रहा खिलवाड़
इस वाकया के वायरल वीडियो की जानकारी जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंची तो उन्होंने रात को ही बड़गांव एसडीएम बहेडिया से फोन पर करीब दो मिनट तक बात की. इस दौरान सीएम ने उनके समझाने के तरीके की खुले दिल से तारीफ की. सीएम ने कहा कि वो सात-आठ कैंप में गए, लेकिन आमजन को समझाने का एसडीएम बहेडिया का तरीका सबसे अलग है. उन्होंने एसडीएम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यदि सब लोग पब्लिक को इसी तरह से समझाने लगे तो हम इन कैंपों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत दे सकेंगे.