उदयपुर. जिले के प्रतापनगर थाना इलाके में स्थित विद्यापीठ विश्वविद्यालय के समीप एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर केबिन में जा घुसी. इस दौरान अनियंत्रित स्कूली बस ने कई केबिनों और दुकानों को चपेट में ले लिया, जिससे कई दुकानों का समान तक सड़क पर बिखर गया.
हालांकि, गनीमत यह रही की इस दौरान स्कूली बस में बच्चे मौजूद नहीं थे. अन्यथा इस हादसे में कई बच्चे जख्मी हो जाते. प्रथम दृष्टया इस पूरे मामले में स्कूली बस के चालक की घोर लापरवाही की बात सामने आ रही है. बस की स्पीड ज्यादा होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर केबिन में घुस गई. यह बस एमडीएस स्कूल की बताई जा रही है. इस हादसे के बाद प्रतापनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से स्कूल बस को दुकानों के अंदर से बाहर निकाला.
यह भी पढ़ेंः पैरोल का आवेदन करने वाले बंदी की आंखों में नहीं थी रोशनी, कोर्ट ने दिए उपचार के निर्देश
वहीं, बस चालक की मानें तो गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और इसी के चलते यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान बस में कोई बच्चा सवार नहीं था. वहीं इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.