उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर एक और शाही वेडिंग होने जा रही है. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों के शहर उदयपुर में एक बार फिर बॉलीवुड और राजनीति के सितारों का मेला लगने वाला है. फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. वेडिंग इवेंट के लिए होटल लीला पैलेस 23 और 24 सितंबर के लिए बुक कराई गई है.
शादी में आएंगे देश-दुनिया से मेहमान: शाही शादी में दोनों परिवार के करीबी 200 से ज्यादा मेहमान आएंगे. इनमें बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े बड़े चेहरे भी होंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आने की भी चर्चाएं हैं. केजरीवाल सहित अन्य राजनीतिक शख्सियतों को उदय विलास होटल में ठहराया जा सकता है. बता दें, शादी की तैयारियों को लेकर कुछ समय पहले ही परिणीति चोपड़ा उदयपुर आई थीं. उन्होंने होटल लीला के साथ उदय विलास होटल का जायजा लिया था.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर रोजाना नई जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल इस महीने 23-24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. 22 सितंबर से प्री-वेडिंग कार्यक्रम शुरु हो जाएंगे. सभी कार्यक्रम उदयपुर के होटल लीला पैलेस में आयोजित किए जाएंगे. हालांकि, शादी को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इस हाई फ्रोफाइल शादी में राजनीति और बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की पूरी उम्मीद है. इसके लिए उदयपुर होटल लीला पैलेस को पूरी दुल्हन की तरह सजा जा रहा है. सूत्रों की मानें तो मेहंदी, हल्दी और संगीत के कार्यक्रम 23 सितंबर से शुरू होंगे. जिसके बाद 24 सितंबर को दोनों एक दूजे के होकर विवाह बंधन में बंध जाएंगे.
उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देश-दुनिया में मशहूर है. यहां कई सेलिब्रिटीज ने शादियां की हैं. इनसे पहले अभिनेत्री कंगना के भाई ने यहां शादी की थी. वहीं, मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी के साथ ही अभिनेत्री रवीना टंडन समेत कई नामचीन हस्तियों ने यहां शादियां की है. परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा की शादी भी राजस्थान के जोधपुर में हुई थी. प्रियंका और निक ने राजस्थान के उम्मेद भवन में सात फेरे लिए थे. उम्मेद भवन में प्रियंका चोपड़ा की शादी में देश-विदेश के कई मेहमानों ने शिरकत की थी. इस जोड़े की शादी क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी.
पढ़ें स्वर्ण मंदिर दर्शन करने पहुंचे परिणीति-राघव, शादी से पहले कपल ने लिया आशीर्वाद