उदयपुर. इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी की लापरवाही का एक बड़ा मामला अब सामने आया है. एक व्यक्ति को दिल्ली से पटना जाना था, लेकिन उसे अपनी मंजिल से 1,400 किलोमीटर दूर उदयपुर पहुंचा दिया गया. अब इस लापरवाही को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच के आदेश दिए हैं. ये घटना 30 जनवरी (सोमवार) की बताई जा रही है. हालांकि, यात्री को अगले दिन उसके गंतव्य के लिए रवाना कर किया गया, लेकिन इस घटना के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए.
डीजीसीए के एक सीनियर अधिकारी अनुसार, अफसर हुसैन के रूप में पहचाने जाने वाले यात्री ने इंडिगो की उड़ान 6ई-214 के जरिए पटना के लिए टिकट बुक किया था. वह निर्धारित उड़ान में सवार होने के लिए 30 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, लेकिन वह गलती से इंडिगो की उदयपुर जाने वाली फ्लाइट 6ई-319 में सवार हो गया. उसे गलती का एहसास उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हुआ, जिसके बाद यात्री ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. मामले की गंभीरता को समझते हुए इंडिगो के कर्मियों ने यात्री को दूसरी फ्लाइट से उसी दिन पहले नई दिल्ली भेजा और फिर वहां से 31 जनवरी को एक अन्य फ्लाइट से पटना भेजा.
-
Indigo flies passenger to Udaipur instead of Patna, inquiry ordered
— ANI Digital (@ani_digital) February 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/JTT6DgmDGa
#Indigo #udaipur #patna pic.twitter.com/8yZNjNHdFf
">Indigo flies passenger to Udaipur instead of Patna, inquiry ordered
— ANI Digital (@ani_digital) February 3, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/JTT6DgmDGa
#Indigo #udaipur #patna pic.twitter.com/8yZNjNHdFfIndigo flies passenger to Udaipur instead of Patna, inquiry ordered
— ANI Digital (@ani_digital) February 3, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/JTT6DgmDGa
#Indigo #udaipur #patna pic.twitter.com/8yZNjNHdFf
पढ़ें: दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी, नशे की हालत में 2 युवक गिरफ्तार
एयरलाइन का बयान: इस घटना पर एयरलाइन ने एक बयान जारी किया है. बयान में कंपनी ने कहा, हम 6E319 दिल्ली-उदयपुर उड़ान में एक यात्री के साथ हुई घटना से अवगत हैं. हम इस मामले में अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. वहीं, डीजीसीए ने अब मामले का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं. विमानन नियामक के अधिकारी ने बताया कि हम इस मामले में रिपोर्ट मांग रहे हैं और एयरलाइन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच में डीजीसीए यह पता लगाएगा कि यात्री के बोर्डिंग पास को अच्छी तरह से स्कैन क्यों नहीं किया गया. डीजीसीए ने बताया कि बोर्डिंग से पहले बोर्डिंग पास को नियमानुसार दो बिंदुओं पर जांचा जाता है. इसके बावजूद यात्री गलत प्लेन में कैसे चढ़ गया.