उदयपुर. जिले में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में पहुंचकर आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं कार्यकर्ताओं ने 600 साल पुरानी संत रविदास के दिल्ली स्थित मंदिर को तोड़ने के विरोध में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
बता दें कि जिले में सोमवार को जिला कलेक्ट्रट पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए 20 अगस्त को शहर के समीप डाकन कोटडा पंचायत में हुई घटना के विरोध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जानकारी के अनुसार आदिवासी दिवस के मौके पर 9 अगस्त को एक कार्यक्रम में एक स्कूली बच्चे ने भीलू राणा का किरदार निभाया था, जिसपर 20 अगस्त को कुछ असामाजिक तत्व डाकन कोटड़ा के उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंच कर उस बच्चे के साथ मारपीट कर उसे जातिगत अपशब्द कहने लगे.
पढ़ें- प्रतापगढ़ : पंचायत समिति की मांग को लेकर पारसोला कस्बा रहा बंद, चार दिनों से धरना जारी
वहीं इस पूरी घटना के विरोध में सोमवार को भीम सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता उदयपुर की जिला कलेक्ट्रट के बाहर इकट्ठा हुए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. वहीं भीम आर्मी के पदाधिकारी पी आर सालवी ने कहा कि जिस तरह से डाकन कोटडा स्कूल के छात्र के साथ यह घटना घटित हुई है वह न्याय संगत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में संत रविदास का जो 600 वर्ष पुराना मंदिर था उसे तोड़ देने के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपी है. सालवी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं आगे नहीं हो इस पर सरकार को ध्यान देना होगा.