उदयपुर. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर मेवाड़ पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इन 3 दिनों में गुलाब चंद कटारिया विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बुधवार को गुलाबचंद कटारिया और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी संयुक्त रूप से प्रताप गौरव केंद्र 'राष्ट्रीय तीर्थ' में वाटर लेजर शो का शुभारंभ भी करेंगे. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहेंगे.
केंद्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि प्रताप गौरव केंद्र पर शौर्य की गाथा बताने वाले इस वाटर लेजर शो के उद्घाटन के मौके पर तीन शो होंगे. इसकी अवधि 25 मिनट की है. पहले शो का समय शाम 7.25 बजे, दूसरा शो का शाम 8.05 बजे और तीसरा शो का शाम 8.45 बजे रखा गया है. एक साथ 200 लोग बैठकर शो देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे से होगी. लेजर शो का शुल्क 100 रुपए रखा गया है. उन्होंने बताया कि प्रताप गौरव केंद्र संग्रहालय शाम 6 बजे तक ही खुला रहता है, ऐसे में लेजर शो को अलग से भी देखा जा सकता है.
बहुमंजिला पार्किंग का करेंगे उद्घाटन : गुलाबचंद कटारिया उदयपुर के सूरजपोल चौराहे पर बनी बहुमंजिला यंत्रचलित पार्किंग का भी शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के अलावा नगर निगम के महापौर और पार्षद भी शामिल होंगे. इसके अलावा गुलाबचंद कटारिया शाम को चेंबर ऑफ कॉमर्स के उदयपुर नवीन कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ विशिष्ट अतिथि के तौर पर उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे.