उदयपुर. लोकसभा सीट उदयपुर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने आज गांव-गांव जाकर सघन जनसंपर्क किया. वहीं भाजपा नेता दिनभर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी चुनावी रैली की तैयारियों में जुटे. आइए जानते हैं उदयपुर सीट पर दिनभर की सियासी हलचल में क्या रहा खास
उदयपुर लोकसभा सीट पर आज बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव दौरा कर अपने लिए वोट मांगे. कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा आज धरियावाद दौरे पर रहे. उन्होंने जैन मंदिर से अपने दौरे की शुरुआत की जिसके बाद वे लसाडिया ब्लॉक और ऋषभदेव झल्लारा में चुनावी चौपालों को संबोधित करने पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उनके दौरे में पूर्व विधायक नगराज मीणा भी मौजूद रहे.
वहीं बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन लाल मीणा ने भी सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और कई गांवों का दौरा किया. अर्जुन लाल मीणा ने भी आज ऋषभदेव केसरियाजी का दौरा किया. यहां पर ग्रामीणों के साथ संवाद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए खुद को जिताने की अपील की.
पार्टी स्तर की बात करें तो दोनों ही दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 22 अप्रैल को होने वाली उदयपुर सभा को लेकर अहम रणनीति बनाई. जहां भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट के साथ ही बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन लाल मीणा ने गुप्त मंत्रणा कर रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को भीड़ लाने का लक्ष्य दिया. वहीं कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को काउंटर करने के लिए अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक के तौर पर प्रियंका गांधी को बुलाने की अपील की.