ETV Bharat / state

उदयपुर में 20 से 23 अगस्त तक होगा 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन, ये लोग होंगे शामिल - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जी 20 के बाद अब उदयपुर में 20 से 23 अगस्त तक 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में सभी विधानसभा अध्यक्षों के साथ ही उपाध्यक्ष, सचिव और राजस्थान के सभी सांसद-विधायक शामिल होंगे.

9th CPA India Region Conference
9th CPA India Region Conference
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 6:43 PM IST

उदयपुर. जी 20 शेरपा सम्मेलन सहित कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय आयोजनों की सफलता के बाद अब उदयपुर प्रमुख आयोजनों का केंद्र बन गया है. शहर में 20 से 23 अगस्त तक 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. इस सम्मेलन में सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों के साथ ही उपाध्यक्ष, सचिव और अन्य अधिकारी हिस्सा लेंगे. सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे. इसके अलावा लंदन स्थित सीपीए मुख्यालय से अध्यक्ष व महासचिव भी भाग लेंगे.

सम्मेलन के उद्घाटन व समापन सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति भी प्रस्तावित है. इस दौरान राजस्थान के सभी सांसद और विधायक भी उदयपुर पहुंच कर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन की सफलता के लिए प्रशासन अभी से ही जुट गया है और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें - G 20 Sherpa Meeting: राजस्थानी साफे में दिखे 29 देशों के शेरपा...बैठक में वैश्विक मुद्दों पर मंथन

विधानसभा प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने ली बैठक - 9वें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने जिले के चुनिंदा विभागों की बैठक ली. इस दौरान जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी भुवन भूषण, स्मार्ट सिटी सीईओ अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका, एडीएम (प्रशासन) ओ पी बुनकर सहित अन्य अधिकारियों से उन्होंने तैयारियों को लेकर चर्चा की.

बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा - बैठक में विधानसभा के प्रमुख सचिव शर्मा ने सम्मेलन के दौरान विभागों से समन्वय और विधानसभा द्वारा संचालित कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी पदस्थापित करने, प्रतिनिधियों के साथ लाइजनिंग ऑफिसर लगाने, लाइजनिंग ऑफिसर्स की सूची में मोबाइल नंबर विधानसभा को शीघ्र भेजने, कंट्रोल रूम के लिए चार आईएएस या आरएएस अधिकारियों का पदस्थापन करने, मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई करने आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिए. प्रमुख सचिव शर्मा ने बैठक में सम्मेलन की सुरक्षा, प्रतिनिधियों की सुरक्षा, आदि मुद्दे पर भी चर्चा की.

उदयपुर की टीम अनुभवी - बैठक को संबोधित करते हुए कलक्टर पोसवाल ने प्रमुख सचिव शर्मा को विश्वास दिलाया कि उदयपुर में 9वें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन का सफल आयोजन करने के लिए प्रशासन दिन-रात मेहनत करेगा. उन्होंने कहा कि उदयपुर में अधिकारियों की कुशल टीम है जो इस आयोजन को सफल बनाएगी. बैठक में विद्युत, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, रेलवे, एयरपोर्ट, स्मार्ट सिटी, पुलिस, चिकित्सा, जनसम्पर्क, पर्यटन, देवस्थान आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

उदयपुर. जी 20 शेरपा सम्मेलन सहित कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय आयोजनों की सफलता के बाद अब उदयपुर प्रमुख आयोजनों का केंद्र बन गया है. शहर में 20 से 23 अगस्त तक 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. इस सम्मेलन में सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों के साथ ही उपाध्यक्ष, सचिव और अन्य अधिकारी हिस्सा लेंगे. सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे. इसके अलावा लंदन स्थित सीपीए मुख्यालय से अध्यक्ष व महासचिव भी भाग लेंगे.

सम्मेलन के उद्घाटन व समापन सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति भी प्रस्तावित है. इस दौरान राजस्थान के सभी सांसद और विधायक भी उदयपुर पहुंच कर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन की सफलता के लिए प्रशासन अभी से ही जुट गया है और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें - G 20 Sherpa Meeting: राजस्थानी साफे में दिखे 29 देशों के शेरपा...बैठक में वैश्विक मुद्दों पर मंथन

विधानसभा प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने ली बैठक - 9वें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने जिले के चुनिंदा विभागों की बैठक ली. इस दौरान जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी भुवन भूषण, स्मार्ट सिटी सीईओ अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका, एडीएम (प्रशासन) ओ पी बुनकर सहित अन्य अधिकारियों से उन्होंने तैयारियों को लेकर चर्चा की.

बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा - बैठक में विधानसभा के प्रमुख सचिव शर्मा ने सम्मेलन के दौरान विभागों से समन्वय और विधानसभा द्वारा संचालित कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी पदस्थापित करने, प्रतिनिधियों के साथ लाइजनिंग ऑफिसर लगाने, लाइजनिंग ऑफिसर्स की सूची में मोबाइल नंबर विधानसभा को शीघ्र भेजने, कंट्रोल रूम के लिए चार आईएएस या आरएएस अधिकारियों का पदस्थापन करने, मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई करने आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिए. प्रमुख सचिव शर्मा ने बैठक में सम्मेलन की सुरक्षा, प्रतिनिधियों की सुरक्षा, आदि मुद्दे पर भी चर्चा की.

उदयपुर की टीम अनुभवी - बैठक को संबोधित करते हुए कलक्टर पोसवाल ने प्रमुख सचिव शर्मा को विश्वास दिलाया कि उदयपुर में 9वें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन का सफल आयोजन करने के लिए प्रशासन दिन-रात मेहनत करेगा. उन्होंने कहा कि उदयपुर में अधिकारियों की कुशल टीम है जो इस आयोजन को सफल बनाएगी. बैठक में विद्युत, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, रेलवे, एयरपोर्ट, स्मार्ट सिटी, पुलिस, चिकित्सा, जनसम्पर्क, पर्यटन, देवस्थान आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.