ETV Bharat / state

उदयपुर में अब तक सामने आए 1254 कोरोना मरीज, प्रशासन ने की लोगों से सहयोग की अपील - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1254 हो गई है. इसके मद्देनजर गुरुवार को जिला कलेक्टर और उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आला अधिकारी की बैठक ली. साथ ही प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है.

उदयपुर में कोरोना मरीज, Udaipur News
उदयपुर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से की सहयोग की अपील
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 3:34 AM IST

उदयपुर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में है. गुरुवार को उदयपुर कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने आला अधिकारियों की बैठक लेकर शहर में बढ़ते संक्रमण को रोकने की रणनीति बनाई. साथ ही आम जनता से प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है.

उदयपुर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से की सहयोग की अपील

पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा- विस बुलाने के साथ ही प्रदेश में बढ़ी हॉर्स ट्रेडिंग की कीमत

लेक सिटी उदयपुर में गुरुवार को आनन-फानन में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने आला अधिकारी की बैठक ली. इसमें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आगामी रणनीति बनाई गई. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण में अधिकतर प्रवासी हैं या फिर संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोग हैं. ऐसे में हम लोगों से अपील करेंगे कि वो बाहर से आने पर खुद को क्वॉरेटाइन रखें. साथ ही आम जनता किसी भी प्रकार की खांसी, जुकाम और बुखार होने पर अपनी जांच करवाएं, जिससे अगर वो कोरोना संक्रमित हुए हैं तो समय रहते इलाज किया जा सके.

पढ़ें: राजस्थान में एक सितंबर से खुल सकेंगे मंदिर, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

बता दें कि गुरुवार को उदयपुर में कोरोना के 4 संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद में उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1254 पर पहुंच गई है. वहीं, इनमें से 959 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इन स्वस्थ्य मरीजों में 954 अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल उदयपुर में कोरोना के 280 एक्टिव केस हैं.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 40,936

राजस्थान में गुरुवार को 1,156 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 40,936 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 667 लोगों की मौत हो चुकी है.

उदयपुर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में है. गुरुवार को उदयपुर कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने आला अधिकारियों की बैठक लेकर शहर में बढ़ते संक्रमण को रोकने की रणनीति बनाई. साथ ही आम जनता से प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है.

उदयपुर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से की सहयोग की अपील

पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा- विस बुलाने के साथ ही प्रदेश में बढ़ी हॉर्स ट्रेडिंग की कीमत

लेक सिटी उदयपुर में गुरुवार को आनन-फानन में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने आला अधिकारी की बैठक ली. इसमें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आगामी रणनीति बनाई गई. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण में अधिकतर प्रवासी हैं या फिर संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोग हैं. ऐसे में हम लोगों से अपील करेंगे कि वो बाहर से आने पर खुद को क्वॉरेटाइन रखें. साथ ही आम जनता किसी भी प्रकार की खांसी, जुकाम और बुखार होने पर अपनी जांच करवाएं, जिससे अगर वो कोरोना संक्रमित हुए हैं तो समय रहते इलाज किया जा सके.

पढ़ें: राजस्थान में एक सितंबर से खुल सकेंगे मंदिर, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश

बता दें कि गुरुवार को उदयपुर में कोरोना के 4 संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद में उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1254 पर पहुंच गई है. वहीं, इनमें से 959 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इन स्वस्थ्य मरीजों में 954 अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल उदयपुर में कोरोना के 280 एक्टिव केस हैं.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 40,936

राजस्थान में गुरुवार को 1,156 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 40,936 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 667 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.