ETV Bharat / state

9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन उदयपुर में 20 से 23 अगस्त तक, ओम बिड़ला करेंगे अध्यक्षता - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

उदयपुर में 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन 20 से 23 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला करेंगे.

9th CPA India Region Conference in Udaipur from 21 to 23 August
9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन उदयपुर में 20 से 23 अगस्त तक, ओम बिड़ला करेंगे अध्यक्षता
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 3:48 PM IST

उदयपुर. शहर में 20 से 23 अगस्त तक 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. सम्मेलन में बिड़ला के अलावा देश के राज्यों के विधानसभा स्पीकर्स, उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य अधिकारी शिरकत करेंगे. इसके अलावा लंदन स्थित सीपीए मुख्यालय से अध्यक्ष व महासचिव भी भाग लेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक की तैयारी को लेकर अब उदयपुर शासन-प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है.

सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के लिए 21 अगस्त को नाथद्वारा में शिव मूर्ति परिसर में 30 मिनट का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. इसमें कत्थक, हवेली संगीत, दिया मयूर, भवाई, कालबेलिया और चरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी. भगवान शिव से जुड़े हुए नृत्य भी देखने को मिलेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारी को भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा बैठक में आने वाले सभी लोगों को मेवाड़ के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के साथ सिटी पैलेस, कुंभलगढ़, हल्दीघाटी और चित्तौड़गढ़ का किला दिखाने की बात भी सामने आई है.

पढ़ें: उदयपुर में 20 से 23 अगस्त तक होगा 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन, ये लोग होंगे शामिल

फिलहाल इस बैठक को लेकर स्थान का चयन नहीं हुआ है. हालांकि उदयपुर का ताज अरावली रिजॉर्ट, अनंता रिसोर्ट, सिटी पैलेस के दरबार हॉल, रेडिसन ब्लू होटल का नाम आयोजन स्थल के रूप में सामने आ रहा है. वहीं आने वाले डेलिगेट्स राजस्थानी व्यंजनों का भी लुफ्त ले सकेंगे. इस बैठक के उद्घाटन और समापन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी भाग ले सकते हैं. इस सम्मेलन की सफलता के लिए प्रशासन अभी से ही जुट गया है और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

पढ़ें: सीपीए के मंच पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने CM ममता को किया याद! साझा किए अनुभव, बोले- हरेक दिन पीड़ादायक

जी-20 के बाद मिला सीपीए बैठक आयोजित करने का मौकाः उदयपुर में जी-20 की पहली शेरपा बैठक का आयोजन भी उदयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस के दरबार हॉल में हुआ था. जहां देश-दुनिया से आए शेरपा ने बैठक में भाग लिया था. अब इस बैठक के बाद उदयपुर में यह एक महत्वपूर्ण बैठक और होने जा रही है. जिससे उदयपुर ग्लोबल तौर पर भी अपनी विशेष पहचान बनाएगा. उदयपुर में हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं.

उदयपुर. शहर में 20 से 23 अगस्त तक 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. सम्मेलन में बिड़ला के अलावा देश के राज्यों के विधानसभा स्पीकर्स, उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य अधिकारी शिरकत करेंगे. इसके अलावा लंदन स्थित सीपीए मुख्यालय से अध्यक्ष व महासचिव भी भाग लेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक की तैयारी को लेकर अब उदयपुर शासन-प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है.

सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के लिए 21 अगस्त को नाथद्वारा में शिव मूर्ति परिसर में 30 मिनट का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. इसमें कत्थक, हवेली संगीत, दिया मयूर, भवाई, कालबेलिया और चरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी. भगवान शिव से जुड़े हुए नृत्य भी देखने को मिलेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारी को भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा बैठक में आने वाले सभी लोगों को मेवाड़ के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के साथ सिटी पैलेस, कुंभलगढ़, हल्दीघाटी और चित्तौड़गढ़ का किला दिखाने की बात भी सामने आई है.

पढ़ें: उदयपुर में 20 से 23 अगस्त तक होगा 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन, ये लोग होंगे शामिल

फिलहाल इस बैठक को लेकर स्थान का चयन नहीं हुआ है. हालांकि उदयपुर का ताज अरावली रिजॉर्ट, अनंता रिसोर्ट, सिटी पैलेस के दरबार हॉल, रेडिसन ब्लू होटल का नाम आयोजन स्थल के रूप में सामने आ रहा है. वहीं आने वाले डेलिगेट्स राजस्थानी व्यंजनों का भी लुफ्त ले सकेंगे. इस बैठक के उद्घाटन और समापन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी भाग ले सकते हैं. इस सम्मेलन की सफलता के लिए प्रशासन अभी से ही जुट गया है और जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

पढ़ें: सीपीए के मंच पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने CM ममता को किया याद! साझा किए अनुभव, बोले- हरेक दिन पीड़ादायक

जी-20 के बाद मिला सीपीए बैठक आयोजित करने का मौकाः उदयपुर में जी-20 की पहली शेरपा बैठक का आयोजन भी उदयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस के दरबार हॉल में हुआ था. जहां देश-दुनिया से आए शेरपा ने बैठक में भाग लिया था. अब इस बैठक के बाद उदयपुर में यह एक महत्वपूर्ण बैठक और होने जा रही है. जिससे उदयपुर ग्लोबल तौर पर भी अपनी विशेष पहचान बनाएगा. उदयपुर में हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.