उदयपुर. जिले में सोमवार को एक बोरिंग मशीन की गाड़ी से बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में 2 बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो (Road accident in Udaipur) गई. इनमें से एक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई.
सायरा थाना अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के भानपुरा के डाडमदा गांव के समीप सोमवार दोपहर को यह भीषण सड़क हादसा घटित हुआ. बाइक सवार युवक गांव से घर की ओर जा रहे थे. बोरिंग मशीन की गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी है. पुलिस ने पूरे मामले की परिजनों को सूचना दी. अब परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. घटना के बाद बोरिंग मशीन वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बोरिंग मशीन की गाड़ी को जब्त कर लिया है.
पढ़ें: पिकअप-बाइक की टक्कर, उछलकर कई मीटर दूर गिरे बाइक सवार