ETV Bharat / state

डूंगरपुर में उप रजिस्ट्रार का पद खाली, सरकार को 1 करोड़ के राजस्व का नुकसान - Rajasthan News

डूंगरपुर में उप पंजीयक कार्यालय (Dungarpur Sub Registrar Office) में उप पंजीयक का पद खाली है. ऐसे में आमजन के रजिस्ट्री से जुड़े कार्य अटके पड़े हैं. वहीं सरकार को भी करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Dungarpur Sub Registrar Office, Dungarpur news
डूंगरपुर में उप रजिस्ट्रार नहीं होने से करोड़ का नुकसान
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 5:59 PM IST

डूंगरपुर. सरकार को राजस्व देने वाला सबसे बड़ा उप पंजीयन कार्यालय में सब रजिस्ट्रार का पद खाली होने से राजस्व जुड़े काम अटके है. वहीं सरकार को इससे करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व नुकसान हुआ है.

जिला मुख्यालय के उप पंजीयक कार्यालय में उप पंजीयक का पद पिछले एक महीने से खाली पड़ा है. जिसकी वजह से विभाग को रोजाना लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं जमीनों की रजिस्ट्रियां, खातेदारी, नकले और राजस्व से जुड़े सभी काम भी अटक गए हैं. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.

डूंगरपुर में उप रजिस्ट्रार नहीं होने से करोड़ का नुकसान

उप पंजीयक का काम संभाल रहे तत्कालीन डूंगरपुर तहसीलदार वैसात यादव 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए. इसके बाद कार्यालय में करीब 14 दिन तक अधिकारी नहीं होने से कोई काम नहीं हुआ. स्टांप वेंडर और आमजन से मिली शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने 14 जून को झोथरी तहसीलदार भूपेश डोडा को उप पंजीयक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा. तहसीलदार भूपेश डोडा ने उप पंजीयक पद पर कार्य करने में लापरवाही बरती.

यह भी पढ़ें. नगरफोर्ट के तालाब में दबे हैं मालवा सभ्यता के अवशेष, तालाब में उत्खनन के लिए मांगी अनुमति

सरकार को 1 करोड़ का नुकसान

तहसीलदार भूपेश डोडा ने लापरवाही बरतते हुए जून महीने में केवल 5 दिन ही सब रजिस्ट्रार के कार्य किया. जिसकी वजह से आमजन ओर स्टांप वेंडर को तकलीफ उठानी पड़ रही है. सरकार को उप पंजीयक कार्यालय से होने वाले डेढ़ करोड़ के राजस्व के मुकाबले महज 50 लाख का ही राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं 1 करोड़ के राजस्व का सीधा-सीधा नुकसान हुआ है.

उप रजिस्ट्रार के काम में लापरवाही पर चार्जशीट

उप रजिस्ट्रार का पद खाली होने के बाद जिला कलेक्टर ने झोथरी तहसीलदार को उप रजिस्ट्रार का कार्य करने के आदेश दिए. तहसीलदार ने राजस्व से जुड़े कामों में लापरवाही बरती और कार्य नहीं किया. जिस कारण सरकार को 1 करोड़ से ज्यादा के राजस्व की हानि हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने तहसीलदार भूपेश डोडा को चार्जशीट जारी कर दी है. वहीं उनसे जवाब भी मांगा गया है कि उनके खिलाफ क्यों न कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें. BVG कंपनी रिश्वत प्रकरण: राजाराम और बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे को भेजा जेल

डूंगरपुर तहसीलदार के आते ही चार्ज देकर शुरू करवाएंगे काम

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि पिछले दिनों ही तबादला सूची में डूंगरपुर तहसील में नए तहसीलदार का पद भर गया है लेकिन उनके चार्ज ग्रहण करते हुए उप पंजियांनक कार्य देकर राजस्व से जुड़े कार्य भी करवाए जाएंगे. जिससे रजिस्ट्री और अन्य कार्य हो सकेंगे.

डूंगरपुर. सरकार को राजस्व देने वाला सबसे बड़ा उप पंजीयन कार्यालय में सब रजिस्ट्रार का पद खाली होने से राजस्व जुड़े काम अटके है. वहीं सरकार को इससे करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व नुकसान हुआ है.

जिला मुख्यालय के उप पंजीयक कार्यालय में उप पंजीयक का पद पिछले एक महीने से खाली पड़ा है. जिसकी वजह से विभाग को रोजाना लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं जमीनों की रजिस्ट्रियां, खातेदारी, नकले और राजस्व से जुड़े सभी काम भी अटक गए हैं. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.

डूंगरपुर में उप रजिस्ट्रार नहीं होने से करोड़ का नुकसान

उप पंजीयक का काम संभाल रहे तत्कालीन डूंगरपुर तहसीलदार वैसात यादव 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए. इसके बाद कार्यालय में करीब 14 दिन तक अधिकारी नहीं होने से कोई काम नहीं हुआ. स्टांप वेंडर और आमजन से मिली शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने 14 जून को झोथरी तहसीलदार भूपेश डोडा को उप पंजीयक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा. तहसीलदार भूपेश डोडा ने उप पंजीयक पद पर कार्य करने में लापरवाही बरती.

यह भी पढ़ें. नगरफोर्ट के तालाब में दबे हैं मालवा सभ्यता के अवशेष, तालाब में उत्खनन के लिए मांगी अनुमति

सरकार को 1 करोड़ का नुकसान

तहसीलदार भूपेश डोडा ने लापरवाही बरतते हुए जून महीने में केवल 5 दिन ही सब रजिस्ट्रार के कार्य किया. जिसकी वजह से आमजन ओर स्टांप वेंडर को तकलीफ उठानी पड़ रही है. सरकार को उप पंजीयक कार्यालय से होने वाले डेढ़ करोड़ के राजस्व के मुकाबले महज 50 लाख का ही राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं 1 करोड़ के राजस्व का सीधा-सीधा नुकसान हुआ है.

उप रजिस्ट्रार के काम में लापरवाही पर चार्जशीट

उप रजिस्ट्रार का पद खाली होने के बाद जिला कलेक्टर ने झोथरी तहसीलदार को उप रजिस्ट्रार का कार्य करने के आदेश दिए. तहसीलदार ने राजस्व से जुड़े कामों में लापरवाही बरती और कार्य नहीं किया. जिस कारण सरकार को 1 करोड़ से ज्यादा के राजस्व की हानि हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने तहसीलदार भूपेश डोडा को चार्जशीट जारी कर दी है. वहीं उनसे जवाब भी मांगा गया है कि उनके खिलाफ क्यों न कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें. BVG कंपनी रिश्वत प्रकरण: राजाराम और बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि ओमकार सप्रे को भेजा जेल

डूंगरपुर तहसीलदार के आते ही चार्ज देकर शुरू करवाएंगे काम

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि पिछले दिनों ही तबादला सूची में डूंगरपुर तहसील में नए तहसीलदार का पद भर गया है लेकिन उनके चार्ज ग्रहण करते हुए उप पंजियांनक कार्य देकर राजस्व से जुड़े कार्य भी करवाए जाएंगे. जिससे रजिस्ट्री और अन्य कार्य हो सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.