बीकानेर. काले धन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार की ओर से पहले कार्यकाल में की गई नोटबंदी के बाद अब दूसरे कार्यकाल में सरकार आम आदमी के पास रखे हुए बिना बिल के सोने को लेकर सख्त हो गई है. जानकारी के अनुसार सरकार जल्द ही एमनेस्टी स्कीम लेकर आने वाली है जिसके तहत व्यक्ति को अपने पास रखे सोने का हिसाब देना होगा और उसकी जानकारी भी सरकार को देनी होगी.
गोल्ड को लेकर सरकार की ओर से लाए जा रहे कदम को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि नोटबंदी लाने का उद्देश्य भी अर्थव्यवस्था में सुधार करना था और अब गोल्ड को लेकर आम जनता से मिले फीडबैक को लेकर बनाई गई कमेटी की सिफारिशों के आधार पर जो निर्णय होगा वह भी आमजन के हित में होगा.
वहीं, निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में अर्जुन मेघवाल ने कहा कि 2 नवंबर तक प्रत्याशियों की घोषणा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि बीकानेर में 80 वार्डों के लिए कुल 644 आवेदन मिले हैं. जिसके बाद अलग-अलग चरण में निर्णय कर प्रदेश नेतृत्व के पास अनुमोदन के लिए नाम भेजे जाएंगे.
भाजपा से बाहर हो चुके देवी सिंह भाटी के सामाजिक न्याय मंच से नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी खड़े करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर दल और व्यक्ति को चुनाव लड़ने का अधिकार है और कोई भी चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है और पार्टी अपनी नीति के हिसाब से टिकट का वितरण कर बीकानेर में बोर्ड बनाएगी. इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य और शहर महामंत्री मोहन सुराणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.