शाहपुरा (जयपुर). चंदवाजी थाना इलाके के सुंदरपुरा गांव में एक मगरमच्छ का बच्चा आबादी वाले क्षेत्र में आ गया. मगरमच्छ के बच्चे को देखकर ग्रामीणों में कौतूहल का माहौल छा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. इस पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और एक घण्टे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार सुंदरपुरा गांव में मगरमच्छ का एक बच्चा भटककर आबादी वाले क्षेत्र में आ गया. यहां से गुजरने वाले राहगीरों ने रास्ते मे मगरमच्छ के बच्चे को देखा तो उनमें कौतूहल छा गया. कुछ ही देर में यहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
पढ़ेंः जयपुर ट्रैफिक पुलिस की पहल, अब हेलमेट की स्ट्रिप बांधने के लिए अभियान किया शुरू
भीड़ को देखकर मगरमच्छ का बच्चा पास स्थित बोदूराम गुर्जर के मकान में घुस गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी, इस पर वनकर्मी पिंजरा लेकर मौके पर पहुंचे. करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ के बच्चे को पिंजरे में कैद कर ले जाया गया.